in

हिसार एचएयू के विद्यार्थियों ने एक सांकेतिक धरना देकर जताया विरोध, एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम Latest Haryana News

हिसार एचएयू के विद्यार्थियों ने एक सांकेतिक धरना देकर जताया विरोध, एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम  Latest Haryana News

[ad_1]


चौधरी चरण सिंह चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलवार शाम 4 बजे गेट नंबर पर सांकेतिक धरना दिया। समझौते के 40 दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर रद्द न किए जाने से गुस्साए विद्यार्थियों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। अगर एक सप्ताह में एफआईआर रद्द नहीं की गई तथा कमेटी का गठन नहीं किया गया तो 20 फरवरी को एचएयू गेट नंबर4 पर धरना देंगे। विद्यार्थियों ने नलवा विधायक रणधीर पनिहार पर भी बरगलाने का आरोप लगाया है।

एचएयू के विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज कर सिर फोड़ने के मामले में करीब 23 दिन तक विद्यार्थियों ने धरना दिया था। जिसके बाद नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने मध्यस्तता करते हुए समझौता कराया था। मंगलवार को गेट नंबर चार पर सांकेतिक धरना देने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने हमें भरोसा दिलाया था कि 20 दिन में जांच कमेटी बना दी जाएगी। उन्होंने मीडिया के समक्ष भी इस बयान को दोहराया था। आज 40 दिन बीत जाने के बाद भी कमेटी नहीं बनाई जा रही है। हम रिटायर्ड प्रोफेसर के नाम दे रहे हैं लेकिन इन्हें स्वीकार नहीं किया जा रहा। एचएयू के वर्तमान प्रोफेसर के नाम देने के लिए कहा जा रहा है। कोई कर्मचारी अपने कुलपति के खिलाफ जांच कैसे कर सकता है। वह अधिकारी की रिपोर्ट कैसे दे सकता है। प्रोफेसर अपने सहयोगी प्रोफेसर के खिलाफ कैसे रिपोर्ट देंगे। रिटायर्ड प्रोफेसर ही इस मामले में जांच कर सकते हैं।

विद्यार्थियों ने कहा कि हम पर दर्ज की गई एफआईआर अब तक रद्द नहीं की गई हैं। एफआईआर जल्द से जल्द रद्द की जानी चाहिए। अगर सात दिन में हमारी मांगों को नहीं माना गया तो 20 अगस्त को एचएयू गेट नंबर चार पर धरना देंगे। इस बार हम अपनी कमेटी में किसान नेताओं को भी शामिल करेंगे। विद्यार्थियों को समर्थन करने उमेद लोहान, साहिलदीप कस्वां, अनिल मान, किसान नेता शमशेर नंबरदार ,दलबीर किरमारा सहित अन्य पहुंचे

[ad_2]
हिसार एचएयू के विद्यार्थियों ने एक सांकेतिक धरना देकर जताया विरोध, एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

चीन ये क्या कर रहा?  ‘प्रेग्नेंट रोबोट’ एक साल में होंगे तैयार, इंसानों को देंगे जन्म! Today Tech News

चीन ये क्या कर रहा? ‘प्रेग्नेंट रोबोट’ एक साल में होंगे तैयार, इंसानों को देंगे जन्म! Today Tech News

विटामिन डी की कमी क्यों करती है शरीर को प्रभावित, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स? Health Updates

विटामिन डी की कमी क्यों करती है शरीर को प्रभावित, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स? Health Updates