in

हिमानी की इंस्टाग्राम पर सचिन से हुई थी दोस्ती, हत्याकांड में बड़ा खुलासा Haryana News & Updates

हिमानी की इंस्टाग्राम पर सचिन से हुई थी दोस्ती, हत्याकांड में बड़ा खुलासा Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Himani Narwal Murder News LIVE: हिमानी हत्याकांड का अब बहुत जल्द खुलासा होने वाला है. क्योंकि पुलिस ने उसके हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि उसका ब्वॉयफ्रेंड है. आरोपी ने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया…और पढ़ें

हिमानी हत्याकांड की जांच में जुटी है पुलिस.

Himani Narwal Murder LIVE: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हिमानी के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारे ने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से हिमानी का मोबाइल फोन और गहने भी बरामद किए हैं. इसके अलावा हिमानी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आएगी, जिससे उसकी हत्या के तरीकों का पता चलेगा. यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट…

  • हिमानी का हत्यारोपी सचिन शादीशुदा है. वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. इंस्टाग्राम पर सचिन की दोस्ती हिमानी से हुई थी. सचिन हिमानी के साथ उसके घर पर था. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
  • प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिमानी का अंतिम संस्कार आज किया जा सकता है. परिजनों ने मांग की थी कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाते तब तक हिमानी का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
  • हिमानी की मां ने हत्यारोपी को फांस दिए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कई आरोप भी लगाए हैं. बता दें कि पुलिस अब से कुछ देर में प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है.
  • हिमानी की मां ने कहा, ‘शुरुआत से ही मैं कह रही हूं कि कोई दोस्त भी हो सकता है. पार्टी का कार्यकर्ता भी हो सकता है, किसने उल्टा जवाब दे दिया हो? किसने रंजिश पाल रखी हो? मेरे घर पर भी आना जाना था. अगर वह जानकारी है कॉलेज से या फिर बाहर कहीं से भी हो सकता है. मेरे घर पर आना जाना होगा. क्योंकि वह सभी पर विश्वास करती थी तो उसका घर में आना-जाना होगा. यहीं से वह ब्रीफकेस लेकर गया होगा.’
  • हिमानी की मां ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘हमारे को पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी थी. हम न्यूज़ में देख रहे हैं कि उल्टी सीधी खबरें आ रही है कोई फ्रेंड बता रहे हैं. वह फ्रेंड और बॉयफ्रेंड में काफी फर्क होता है. हमारी बेटी ऐसी कोई रिश्ता नहीं रखती थी. अब किसी लड़के के दिमाग में कुछ भी हो वह कैसे पता किया जा सकता है. वह पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत करती थी. वह स्कूटी में भी तेल नहीं डलवाया करती थी.’
  • हिमानी नरवाल की आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आएगी. 1 मार्च को सूटकेस में हिमानी का शव मिला था. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी.
  • हिमानी नरवाल की हत्या की जांच करते हुए रोहतक पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया है. हिमानी का मोबाइल फोन और गहने पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया है.
homeharyana

हिमानी की इंस्टाग्राम पर सचिन से हुई थी दोस्ती, हत्याकांड में बड़ा खुलासा

[ad_2]

10 ग्राम सोना 36 रुपए कम होकर ₹85,020 पर आया:  एक किलो चांदी 173 रुपए बढ़कर ₹93,653 पर पहुंची; इस साल सोना 8,858 रुपए महंगा हुआ Business News & Hub

10 ग्राम सोना 36 रुपए कम होकर ₹85,020 पर आया: एक किलो चांदी 173 रुपए बढ़कर ₹93,653 पर पहुंची; इस साल सोना 8,858 रुपए महंगा हुआ Business News & Hub

स्कैमर्स की चाल में बुरा फंसा बुजुर्ग, CBI अफसर बनकर ठग लिए लाखों, Scam से खुद को ऐसे रखें सेफ Today Tech News

स्कैमर्स की चाल में बुरा फंसा बुजुर्ग, CBI अफसर बनकर ठग लिए लाखों, Scam से खुद को ऐसे रखें सेफ Today Tech News