in

हिमाचल CM की UAE प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग: पर्यटन-साहसिक खेलों और स्कीइंग क्षेत्र में निवेश का न्योता, राजदूत बोले-जल्द तकनीकी टीम भेजेंगे – Shimla News Today World News

हिमाचल CM की UAE प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग:  पर्यटन-साहसिक खेलों और स्कीइंग क्षेत्र में निवेश का न्योता, राजदूत बोले-जल्द तकनीकी टीम भेजेंगे – Shimla News Today World News

[ad_1]

शिमला में यूएई के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अधिकारी।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को शिमला में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग की। इस दौरान भारत में यूएई के राजदूत डॉ. अब्दुल नासिर अलशाली के साथ निवेश को लेकर लंबी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने यूएई को

.

डॉ. अब्दुल नासिर ने पर्यटन क्षेत्र, साहसिक खेलों एवं स्कीइंग जैसे क्षेत्रों में निवेश में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि यूएई ने प्रदेश में निवेश के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान की है। उन्होंने अतिरिक्त स्थलों के लिए प्रदेश सरकार के सुझावों का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री सुक्खू यूएई के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग करते हुए।

हरित ऊर्जा क्षेत्र में निवेश का न्योता

सीएम ने कहा कि हिमाचल आगामी वर्ष तक हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित होने की राह पर अग्रसर है। पिछले दो वर्षों के दौरान वर्तमान प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा के दोहन के लिए प्रयास किए हैं। इस पहल में नई सौर ऊर्जा परियोजनाएं, 6 ग्रीन कॉरिडोर का विकास और चरणबद्ध तरीके से राज्य के स्वामित्व वाली सभी डीजल बसों को ई-बसों से बदलना शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में देश की 25 प्रतिशत जल विद्युत उत्पादन की क्षमता है। यहां पर सौर ऊर्जा तथा पंप भंडारण परियोजनाओं सहित हरित ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने के अपार अवसर निहित हैं।

भारत में हरित ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ा यूएई: राजदूत

यूएई के राजदूत ने कहा कि उनका देश पहले से ही भारत में हरित ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। हिमाचल में भी यूएई हरित ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश करने को तैयार है। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के साथ विशेष परियोजनाओं की जानकारी साझा करने का आग्रह किया, ताकि दोनों के मध्य परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए समन्वय स्थापित किया जा सके।

#
मुख्यमंत्री सुक्खू यूएई से आए निवेशक को सम्मानित करते हुए।

मुख्यमंत्री सुक्खू यूएई से आए निवेशक को सम्मानित करते हुए।

कोल्ड स्टोरेज बनाने में निवेश का न्योता

मुख्यमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियों को राज्य में खाद्य प्रसंस्करण, कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और आधुनिक शहरी योजनाओं में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। दोनों पक्षों ने इस दिशा में संयुक्त रूप से कार्य करने और विकास को गति प्रदान करने पर सहमति जताई।

तकनीकी टीम जल्द आकलन के लिए हिमाचल आएगी: राजदूत

राजदूत ने कहा कि यूएई की एक तकनीकी टीम परियोजनाओं का आकलन करने के लिए शीघ्र राज्य का दौरा करेगी और आगे की कार्रवाई पर निर्णय दिया जाएगा। इसके दृष्टिगत दोनों पक्षों के अधिकारियों के मध्य बैठक आयोजित की जाएगी।

मुख्यमंत्री सुक्खू यूएई से आए निवेशक का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान करते हुए।

मुख्यमंत्री सुक्खू यूएई से आए निवेशक का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान करते हुए।

मीटिंग में ये भी मौजूद रहे

इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, यूएई के आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ रशीद अमीरी, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अवसंरचना सलाहकार अनिल कपिल, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नज़ीम, प्रधान सचिव देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

[ad_2]
हिमाचल CM की UAE प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग: पर्यटन-साहसिक खेलों और स्कीइंग क्षेत्र में निवेश का न्योता, राजदूत बोले-जल्द तकनीकी टीम भेजेंगे – Shimla News

#
भारतीय टेबल टेनिस दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान – India TV Hindi Today Sports News

भारतीय टेबल टेनिस दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान – India TV Hindi Today Sports News

बरनाला में किसानों का चंडीगढ़ कूच रोका:  जोगिंदर उगराहां गिरफ्तार; किसान नेता बोले- भाजपा सरकार की तरह काम कर रही AAP – Barnala News Chandigarh News Updates

बरनाला में किसानों का चंडीगढ़ कूच रोका: जोगिंदर उगराहां गिरफ्तार; किसान नेता बोले- भाजपा सरकार की तरह काम कर रही AAP – Barnala News Chandigarh News Updates