in

हिमाचल में बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ीं, 134 सड़कें बंद; मनाली में फंसे सैलानी – India TV Hindi Politics & News

हिमाचल में बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ीं, 134 सड़कें बंद; मनाली में फंसे सैलानी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों की गाड़ियां जाम में फंसी

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं। बर्फबारी के बाद तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुरते रहे हैं। प्रदेश में लाहौल और स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अटारी और लेह, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल और स्पीति जिले में ग्रामफू सहित तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 134 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं।

शिमला में सबसे ज्यादा सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, शिमला जिले में सबसे अधिक 77 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा, 65 ट्रांसफार्मर बाधित हो गए, जिससे पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। मौसम विभाग के अनुसार भुंतर में 9.7 मिमी, रामपुर में 9.4 मिमी, शिमला में 8.4 मिमी, बजौरा में 8 मिमी, सियोबाग में 7.2 मिमी, मनाली में 7 मिमी, गोहर में 6 मिमी, मंडी में 5.4 मिमी और जुब्बारहट्टी में 3.8 मिमी बारिश हुई।

shimla tourists

Image Source : PTI

हिमाचल में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या

अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। खासकर शिमला, कुल्लू, मनाली और लाहौल-स्पीति में अधिक बर्फबारी हो सकती है। इससे सड़कों और बिजली आपूर्ति पर और अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। सड़कों से बर्फ हटाने और बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें और यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।

यह भी पढ़ें-

वैष्णो देवी जाने से पहले पढ़ ले ये खबर, कहीं भारी न पड़ जाए यात्रा

Latest India News



[ad_2]
हिमाचल में बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ीं, 134 सड़कें बंद; मनाली में फंसे सैलानी – India TV Hindi

ये चश्मा पहनने के बाद फोन को हाथ लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, SMS Alert भी बताएगा, फोटो और वीडियो भी बनाएगा Today Tech News

ये चश्मा पहनने के बाद फोन को हाथ लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, SMS Alert भी बताएगा, फोटो और वीडियो भी बनाएगा Today Tech News

सर्दी की रातों में अमूमन क्यों आते हैं डरा देने वाले अटपटे सपने- स्टडी Health Updates

सर्दी की रातों में अमूमन क्यों आते हैं डरा देने वाले अटपटे सपने- स्टडी Health Updates