in

हिमाचल में फ्रेश-स्नोफॉल, लाहौल स्पीति में एक इंच हिमपात: कांगड़ा-शिमला में बारिश, लोअर बाजार में दुकानों में घुसा पानी, आज 6 जिलों में अलर्ट – Shimla News Chandigarh News Updates

हिमाचल में फ्रेश-स्नोफॉल, लाहौल स्पीति में एक इंच हिमपात:  कांगड़ा-शिमला में बारिश, लोअर बाजार में दुकानों में घुसा पानी, आज 6 जिलों में अलर्ट – Shimla News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हिमाचल के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात।

हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर एक इंच तक बर्फ गिरी है। इससे ऊंचे क्षेत्रों में फिर से ठंड लौट आई है। प्रदेश के अन्य भागों में आज सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है। शिमला

.

लोअर बाजार और मिडिल बाजार में बारिश का पानी कई दुकानों में घुस गया। इस दौरान कुछ देर के लिए शिमला में दिन में ही अंधेरा सा छा गया। कांगड़ा में भी सुबह के वक्त अच्छी बारिश हुई। इसके बाद मौसम सुहावना हो गया है और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। हमीरपुर के बड़सर, मंडी में तूफान चला।

मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी कर अगले 6 से 8 घंटे तक बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और ऊना में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश होने का चेतावनी दी है।

शिमला के लोअर बाजार में तेज बारिश के बाद दुकानों में घुसा पानी।

शिमला में तेज बारिश के बाद खाली पड़ा रिज।

शिमला में तेज बारिश के बाद खाली पड़ा रिज।

ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट कांगड़ा और कुल्लू जिला में आज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान भी शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है। इससे सेब, टमाटर, मटर, प्लम, आड़ू इत्यादि फसलों को नुकसान पहुंचा है और रात के तापमान में ओलावृष्टि की वजह से गिरावट आई है। मगर दिन का तापमान नॉर्मल से काफी ज्यादा बना हुआ है।

मंडी के सराज में सेब को ओलों से बचाने के लिए लगाए गए एंटी हेल नेट को बीती शाम को ओलावृष्टि से हुआ नुकसान।

मंडी के सराज में सेब को ओलों से बचाने के लिए लगाए गए एंटी हेल नेट को बीती शाम को ओलावृष्टि से हुआ नुकसान।

ऊना का पारा 38.2 डिग्री पहुंचा ऊना का तापमान नॉर्मल से 5.4 डिग्री ज्यादा के साथ 38.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है। यह इस सीजन का सर्वाधिक है। कांगड़ा का तापमान भी नॉर्मल से 2.9 डिग्री के उछाल के साथ 35.0 डिग्री, बिलासपुर का तापमान 4.8 डिग्री के उछाल के बाद 35.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

भुंतर का तापमान नॉर्मल से 7.5 डिग्री ज्यादा कुल्लू के भुंतर का अधिकतम तापमान 7.5 डिग्री के उछाल के बाद 33.4 डिग्री और मनाली का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 4.6 डिग्री ज्यादा के साथ 24.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान नॉर्मल से 3.8 डिग्री ज्यादा है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कल अधिक ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मगर ज्यादातर भागों में मौसम साफ हो जाएगा। इससे गर्मी फिर से पसीने छुड़ाएगी।

[ad_2]
हिमाचल में फ्रेश-स्नोफॉल, लाहौल स्पीति में एक इंच हिमपात: कांगड़ा-शिमला में बारिश, लोअर बाजार में दुकानों में घुसा पानी, आज 6 जिलों में अलर्ट – Shimla News

हरियाणा में डबल मर्डर की कहानी:  5 पीढ़ी के रिश्तेदार, 20 लाख वाली जमीन 8 करोड़ की हुई तो दुश्मन बने, पेट-छाती में गोलियां मारीं – Jind News Chandigarh News Updates

हरियाणा में डबल मर्डर की कहानी: 5 पीढ़ी के रिश्तेदार, 20 लाख वाली जमीन 8 करोड़ की हुई तो दुश्मन बने, पेट-छाती में गोलियां मारीं – Jind News Chandigarh News Updates

Judge allows requirement that everyone in U.S. illegally must register to move forward Today World News

Judge allows requirement that everyone in U.S. illegally must register to move forward Today World News