in

हिमाचल में चंडीगढ़-मनाली NH बंद, सिरसा में 1 दिन के लिए इंटरनेट बैन Latest Haryana News

[ad_1]

शिमला/ चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश में बीती रात को बारिश की वजह से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है. यहां पर मंडी से पंडोह के बीच में हाईवे पर मलबा आ गया और इसमें एक ट्रक फंस गया. बाद में किसी तरह ट्रक चालक और साथी मौके से निकले.उधर, हरियाणा में बादल छाए हुए हैं. वहीं, पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के बाहर होने पर जमकर बवाल हुआ है. अब विनेश ने कुश्ती से सन्यास लेने के ऐलान कर दिया है. सिरसा में डेरा में जगमालवाली विवाद के चलते एक दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, रात 3 बजे से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद है और 9 मील के पास पहाड़ी से मलबा आने के काराण हाईवे बंद हुआ है. मलबे की चपेट में एक ट्रक और जीप भी आई और दोनों के चालकों ने भागकर अपनी जान बचाई है. फिलहाल, मलबा हटाने का काम जारी है और 9-10 बजे तक हाईवे खुलने की उम्मीद है. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने यह जानकारी दी है.

हरियाणा और हिमाचल में कैबिनेट की मीटिंग

हिमाचल प्रदेश के शिमला में राज्य सचिवालय में सुक्खू कैबिनेट की मीटिंग बुधवार को होगी. इसी तरह, हरियाणा में नायब सैनी मंत्रिमंडल की बैठक भी होने जा रही है. दोपहर 11:00 बजे मीटिंग होगी. हाल ही में अभी 2 दिन पहले भी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी. इस दौरान मॉनसून सत्र की तारीखों पर मुहर लग सकती है.

सरकाघाट में स्कूल बंद

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने उपमण्डल सरकाघाट में 8 अगस्त को सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों और आगनबाड़ी केन्द्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. उपमण्डल में भारी बारिश से कई सड़कों पर लगातार भूस्खलन की सूचनाएं भी मिल रही हैं. इन परिस्थितियों में स्कूल और कॉलेज के बच्चों, स्टॉफं की आवाजाही सुरक्षित नहीं हो सकती है. आवाजाही को प्रतिंबंधित करने के लिए शिक्षण संस्थानों को 8 अगस्त को एक दिन के लिए बंद किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सार्वजनिक सुरक्षा का मामला है, अतः इन संस्थानों के प्रमुख आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.

[ad_2]

Source link

सेंसेक्स 581 अंक गिरकर 78,886 पर बंद:निफ्टी भी 180 अंक फिसला, IT और एनर्जी शेयर में ज्यादा गिरावट रही

सेंसेक्स 581 अंक गिरकर 78,886 पर बंद:निफ्टी भी 180 अंक फिसला, IT और एनर्जी शेयर में ज्यादा गिरावट रही Business News & Hub

OMG! इन स्मार्टफोन्स में कभी नहीं मिलेगा Android 15, देखें लिस्ट में आपका फोन तो नहीं Today Tech News