in

हिमाचल में इजरा​​​​​​​इल का टूरिस्ट लापता: आज विशेष टीम फ्रेंड्स कॉर्नर चलाएगी सर्च ऑपरेशन, ट्रैकिंग पर जाने वाले टूरिस्ट को प्रशासन की एडवाइजरी – Dharamshala News Today World News

हिमाचल में इजरा​​​​​​​इल का टूरिस्ट लापता:  आज विशेष टीम फ्रेंड्स कॉर्नर चलाएगी सर्च ऑपरेशन, ट्रैकिंग पर जाने वाले टूरिस्ट को प्रशासन की एडवाइजरी – Dharamshala News Today World News

[ad_1]

लापता इजरायली नागरिक सैमुअल वेंगरिनोविच का फाइल फोटो।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के त्रियुंड-स्नोलाइन ट्रैक से लापता इजरायली नागरिक सैमुअल वेंगरिनोविच (उम्र 35 से 40 वर्ष) की तलाश आज विशेष सर्च टीम फ्रेंड्स कॉर्नर करेगी। सैमुअल वेंगरिनोविच के तलाश अभियान में प्रशासनिक टीमों के अलावा स्थानीय लोग और टूरिस्

.

फ्रेंड्स कॉर्नर की टीम आज 10.30 बजे अपर धर्मकोट से रवाना होगी। यह टीम स्नोलाइन तक ट्रैक करेगी और वहीं रात्रि विश्राम करने के बाद अगली सुबह आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन को आगे बढ़ाएगी।

6 जून को त्रियुंड ट्रैक पर निकले थे सैमुअल

दरअसल, सैमुअल वेंगरिनोविच बीते 6 जून को अपने दोस्तों के साथ त्रियुंड ट्रैक पर निकले थे। मगर वह शाम को वापस नहीं लौटे। बीते सोमवार को उनकी साथी एडिबलम ने सोमवार को मैक्लोडगंज पुलिस को दी थी। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने टीमें बनाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

एडिबलम ने पुलिस को बताया, 5 लोग हिमाचल की यात्रा पर आए थे। मगर, सैमुअल वेंगरिनोविच ट्रेकिंग के वक्त कहीं खो गए हैं।

#

पुलिस, NDRF, SDRF और लोकल लोग सर्च ऑपरेशन में जुटे

पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीएमए की टीमें इंद्रहार पास, जोत और आसपास के दुर्गम क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं कांगड़ा जिला प्रशासन ने सैमुअल वेंगरिनोविच के लापता होने की सूचना दिल्ली स्थिति इजराइल की अंबेसी को भी दे दी है।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है। सैमुअल वेंगरिनोविच ​​​​​​​को हर संभावित ठिकानों को ढूंढा जा रहा है।

टूरिस्ट को एडवाइजरी

कांगड़ा जिला प्रशासन ने टूरिस्ट से भी अपील की है कि ट्रैकिंग से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करें। साथ ही सुरक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। खतरनाक ट्रेक पर जाने से पहले लोकल गाइड को भी साथ ले जाना चाहिए, क्योंकि जंगलों में कई बार टूरिस्ट रास्ते भटक जाते हैं। इससे वापस लौटना मुश्किल हो जाता है।

[ad_2]
हिमाचल में इजरा​​​​​​​इल का टूरिस्ट लापता: आज विशेष टीम फ्रेंड्स कॉर्नर चलाएगी सर्च ऑपरेशन, ट्रैकिंग पर जाने वाले टूरिस्ट को प्रशासन की एडवाइजरी – Dharamshala News

हरियाणा में प्रचंड गर्मी का कहर: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, यह शहर रहा सबसे गर्म Chandigarh News Updates

हरियाणा में प्रचंड गर्मी का कहर: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, यह शहर रहा सबसे गर्म Chandigarh News Updates

Gurugram News: एमजी रोड पर खड़े 40 अवैध ठेलों को किया ध्वस्त  Latest Haryana News

Gurugram News: एमजी रोड पर खड़े 40 अवैध ठेलों को किया ध्वस्त Latest Haryana News