in

हिमाचल प्रदेशः कुल्लू के सरवरी नाले में बाढ़ जैसे हालात, कई गाड़ियां पानी में डूबी – India TV Hindi Politics & News

हिमाचल प्रदेशः कुल्लू के सरवरी नाले में बाढ़ जैसे हालात, कई गाड़ियां पानी में डूबी  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
सरवरी नाले में बाढ़ जैसे हालात, कई गाड़ियां पानी में डूबी

शिमला/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है और कई प्रमुख सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे कई क्षेत्रों में दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।लगभग 200 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे कुल्लू, लाहौल और स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला जिलों सहित कई इलाके अलग-थलग पड़ गए हैं।

#

कुल्लू में इन इलाकों में भारी पानी

इस बीच, कुल्लू में भारी बारिश के कारण अखाड़ा बाजार और गांधी नगर जलमग्न हो गए। सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे सड़क किनारे खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सोलंग नाला, गुलाबा, अटल सुरंग और रोहतांग में ताजा बर्फबारी के कारण प्रशासन ने नेहरू कुंड से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। बनाला में भूस्खलन के कारण मनाली-कीरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। पुलिस ने बताया कि पत्थर गिरने के कारण मरम्मत का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। बर्फबारी और व्यापक बारिश के कारण आदिवासी घाटियों में कई सड़कें भी बंद हैं।

सरवरी नाले से बाढ़ जैसे हालात

कुल्लू शहर के बीचोंबीच बहने वाले सरवरी नाले में इतना पानी आ गया कि कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई। नाले के पास खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। इसके पास नाले के पास लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। 

पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पानी में डूबी


 

जानकारी के अनुसार, सरवरी नाले के किनारे मलबा डालकर कुल्लू दशहरे के समय अस्थाई कार पार्किंग बनाई गई थी, जिसे लोग लगातार इस्तेमाल कर रहे थे। उस पार्किग में पानी बढ़ जाने से गाड़ियां डूब गई। इसके साथ ही, गांधी नगर और आखाड़ा बाजार में भी नालों में मलबा आने से पानी का रूख बदल गया, जिससे पानी गलियों और लोगों के घरों में घुस गया।

चंडीगढ़ -मनाली राजमार्ग बंद

चंडीगढ़ -मनाली राजमार्ग जगह-जगह भूस्खलन से बंद हो गया है। इसी तरह दर्जनों सड़क मार्ग, कुल्लू और मंडी जिले में बाधित हुए हैं। जबकि लाहौल स्पीति जिले में भारी बर्फबारी होने से उसका संपर्क देश दुनिया से कट गया है।

नारकंडा में बर्फबारी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) बंद कर दिया गया है, जबकि देहा-चोपाल और डोडरा-क्वार क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़कें भी अवरुद्ध हैं। 8,770 फीट की ऊंचाई पर स्थित खरापाथर गांव में ठियोग-हाटकोटी राजमार्ग भी बंद है।

रिपोर्ट- जितेन, कुल्लू

 

Latest India News



[ad_2]
हिमाचल प्रदेशः कुल्लू के सरवरी नाले में बाढ़ जैसे हालात, कई गाड़ियां पानी में डूबी – India TV Hindi

#
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने वाले हैं पेरेंट्स:  इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कहा- हमारे जीवन की सबसे प्यारी खुशी जल्द आने वाली है Latest Entertainment News

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने वाले हैं पेरेंट्स: इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कहा- हमारे जीवन की सबसे प्यारी खुशी जल्द आने वाली है Latest Entertainment News

Pope reaches two-week mark at hospital with pneumonia, doctors suggest he’s overcome the worst Today World News

Pope reaches two-week mark at hospital with pneumonia, doctors suggest he’s overcome the worst Today World News