in

हिमाचल पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी का भंडाफोड किया: पठानकोट से स्मगलर गिरफ्तार; 3 करोड़ की संपत्ति-कैश जब्त, दुबई से हो रहा संचालित – Dharamshala News Today World News

हिमाचल पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी का भंडाफोड किया:  पठानकोट से स्मगलर गिरफ्तार; 3 करोड़ की संपत्ति-कैश जब्त, दुबई से हो रहा संचालित – Dharamshala News Today World News

[ad_1]

हिमाचल की नूरपूर पुलिस द्वारा नशा तस्करों से बरामद कैश और सोने-चांदी के जब्त आभूषण।

हिमाचल में कांगड़ा जिले में नूरपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसका संचालन दुबई से हो रहा है। पुलिस ने तस्कर से लाखों रुपए, सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए है।

.

पुलिस ने बीते कल पठानकोट से मोहित सिंह को गिरफ्तार किया और उसके घर से 4.90 लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के गहने और बीमा बॉन्ड बरामद किए। गगन सरना के घर से 1.25 किलो सोना, चांदी और 1.15 करोड़ रुपए नकद मिले। पुलिस ने अब तक इस गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कांगड़ा की नूरपूर पुलिस द्वारा नशा तस्करों से पकड़ी गई नकदी और सोने-चांदी के आभूषण।

बता दें कि बीते साल 27 अक्टूबर को थाना डमटाल के तहत इंदौरा मोड़ से कुलदीप सिंह को 262 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। जांच के दौरान 8 अप्रैल को राजेश कुमार और 13 अप्रैल को अपराधी राज कुमार उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया गया।

मोहित के घर से 68 ग्राम सोना बरामद

15 अप्रैल को बलविंदर कोहली की गिरफ्तारी हुई। उसकी निशानदेही पर पठानकोट से मोहित सिंह उर्फ टोनी के घर से 4.90 लाख नकद, करीब 68 ग्राम सोना और 95 ग्राम चांदी बरामद की गई। 16 अप्रैल को गगन सरना के घर से 1.15 करोड़ रुपए नकद, 125 ग्राम सोना और 4 ग्राम चांदी मिली।

कांगड़ा की नूरपूर पुलिस द्वारा नशा तस्करों से पकड़ी गई नकदी और सोने-चांदी के आभूषण।

कांगड़ा की नूरपूर पुलिस द्वारा नशा तस्करों से पकड़ी गई नकदी और सोने-चांदी के आभूषण।

दुबई से हो रहा संचालन

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह की कड़ियां दुबई तक जुड़ी हुई हैं। इसका संचालन दुबई से हो रहा है। जांच में पता चला कि आरोपी नशीले पदार्थों की बिक्री से कमाए गए पैसों को बीमा पॉलिसी, सोना और संपत्ति में निवेश कर रहे थे।

कोहली का बेटा फरार

बलविंदर कोहली का बेटा विशाल 2023 के एक मामले में 131 ग्राम हेरोइन और 1.04 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया था। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह फरार है। पुलिस ने अब तक करीब 3 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति और नकदी जब्त की है।

DGP की अपील- पुलिस को दे तस्करों की सूचना

हिमाचल के डीजीपी ने लोगों से नशा संबंधी गतिविधियों की संलिप्त तस्करों की सूचना नजदीकी थाने में देने की अपील की है। नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।

[ad_2]
हिमाचल पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी का भंडाफोड किया: पठानकोट से स्मगलर गिरफ्तार; 3 करोड़ की संपत्ति-कैश जब्त, दुबई से हो रहा संचालित – Dharamshala News

बांग्लादेश बोला- पाकिस्तान 1971 के अत्याचारों लिए माफी मांगे:  हमारे 4.3 अरब डॉलर भी लौटाए; दोनों देशों में 15 साल बाद हाई लेवल बैठक Today World News

बांग्लादेश बोला- पाकिस्तान 1971 के अत्याचारों लिए माफी मांगे: हमारे 4.3 अरब डॉलर भी लौटाए; दोनों देशों में 15 साल बाद हाई लेवल बैठक Today World News

Jio Financial Services ने किया डिविडेंड का ऐलान, नेट प्रॉफिट में मामूली बढ़ोतरी – India TV Hindi Business News & Hub

Jio Financial Services ने किया डिविडेंड का ऐलान, नेट प्रॉफिट में मामूली बढ़ोतरी – India TV Hindi Business News & Hub