in

हिमाचल के CM सुक्खू ने स्कूलों का किया निरीक्षण, प्रत्येक छात्रा को 1000 रुपये देने की घोषणा की – India TV Hindi Politics & News

हिमाचल के CM सुक्खू ने स्कूलों का किया निरीक्षण, प्रत्येक छात्रा को 1000 रुपये देने की घोषणा की – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : X
मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को बालिका दिवस के अवसर पर कांगड़ा के धर्मशाला स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दौरा किया तथा स्कूल में नामांकित सभी 351 लड़कियों को एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा की। छात्राओं को बधाई देते हुए उन्होंने राज्य में शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने का अपना संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई के अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया और इन स्कूलों के विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की कमी को स्वीकार किया।

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान दे रही सरकार

सुक्खू ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इन बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है और कहा कि इससे उन्हें जिम्मेदार और सक्षम नागरिक बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा और सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने धर्मशाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालक) का भी दौरा किया और विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की समीक्षा की।

50 मेधावी छात्रों को जल्द भेजा जाएगा विदेश

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने सैकड़ों रिक्त शिक्षण पदों को भरा है और उप निदेशकों को पदोन्नत किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को बच्चों को प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए ‘एक्सपोजर विजिट’ पर भी भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 50 मेधावी छात्रों को जल्द ही विदेश भी भेजा जाएगा। (भाषा इनपुट्स के साथ)

#

 

Latest India News



[ad_2]
हिमाचल के CM सुक्खू ने स्कूलों का किया निरीक्षण, प्रत्येक छात्रा को 1000 रुपये देने की घोषणा की – India TV Hindi

सजा पूरी होने के बाद भी पाकिस्तान ने बाबू को नहीं छोड़ा, कराची जेल में हुई मौत – India TV Hindi Today World News

सजा पूरी होने के बाद भी पाकिस्तान ने बाबू को नहीं छोड़ा, कराची जेल में हुई मौत – India TV Hindi Today World News

TRAI कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान की जांच करेगा:  टेलीकॉम कंपनियों ने कीमत कम किए बिना डेटा हटाकर जारी किए नए पैक Today Tech News

TRAI कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान की जांच करेगा: टेलीकॉम कंपनियों ने कीमत कम किए बिना डेटा हटाकर जारी किए नए पैक Today Tech News