[ad_1]
शिमला. सावन का आज का आखिरी दिन है और मॉनसून भी करवटें बदलने लगा है. देश के कई राज्यों में जारी बारिश का सिलसिला अब थमता नजर आ रहा है. हिमाचल और हरियाणा में भी जोरदार बारिश के बाद अब मॉनसून का रुख पलटने का लगा है. हरियाणा को मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी से मुक्त कर दिया है.
अब यहां अगले 24 घंटे में बारिश का कोई भी अनुमान नहीं लगाया गया है. वहीं हिमाचल के 6 जिलों में तेज बारिश का संकट मंडरा रहा है. हिमाचल के मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, उना और सिरमौर जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इन 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
बारिश ने हिमाचल में मचाया था हाहाकार
इस मॉनसून सीजन में बारिश ने हिमाचल में जमकर हाहाकार मचाया है. कई जगहों पर बादल फटने से सैकड़ों घरों को तबाही का सामना करना पड़ा है. दर्जनों लोग बादल फटने की चपेट में आए और लाखों के माल का नुकसान भी झेला है. साथ ही कई लोगों को बादल फटने की चपेट में आकर अपनी जान भी खोनी पड़ी. बाद में हिमाचल सरकार ने बादल फटने से प्रभावित लोगों को मुआवजा भी देने की घोषणा की है. हिमाचल में इन 6 जिलों को छोड़कर बाकी सभी में मौसम साफ बताया जा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जिन 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें बारिश की संभावना है. बाकी के जिलों में आने वाले 24 घंटे में मौसम साफ रहने वाला है.
हरियाणा में अगले 48 घंटे साफ रहेगा मौसम
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में अगले 48 घंटे तक मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि 21 अगस्त को हरियाणा में भी मसौम में बदलाव देखने को मिलेगा. 21 अगस्त को करनाल, पानीपत और सोनीपत जिले में तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने हरियाणा के इन तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि अगले 48 घंटे तक हरियाणा में मौसम साफ होने का अनुमान है.
Tags: Haryana news, Himachal news
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 09:12 IST
[ad_2]
Source link

