in

हिमाचल के मंडी में फटा बादल, कुल्लू के सरवरी नाले में बाढ़ जैसे हालात – India TV Hindi Politics & News

हिमाचल के मंडी में फटा बादल, कुल्लू के सरवरी नाले में बाढ़ जैसे हालात – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
हिमाचल के मंडी में फटा बादल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बारोट में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। बादल फटने और उसके बाद आई तबाही का वीडियो भी हमारे पास मौजूद है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर के बीचों-बीच बहने वाली सरवरी नाले में इतना पानी आ गया कि कई गाड़ियां इसकी चपेट में आई गईं। दरअसल इन दिनों इतनी बारिश होने की संभावना बेहद कम होती है। इसलिए लोगों ने नाले के बिल्कुल पास ही अपनी गाड़ियों को पार्क कर दिया था। इतना ही नहीं आसपास चल रहे निर्माण कार्यों का कचरा भी इस नाले में डाल दिया जाता है। बता दें कि सरवरी नाले के पास ही मलबा डालकर कुल्लू में दशहरा के दौरान अस्थायी पार्किंग बनाई गई थी। इसी पार्किंग में आज नाले का पानी बढ़ जाने की वजह से कई गाड़ियां डूब गई हैं। 

कई रास्ते हुए बंद

इसके अलावा गांधी नगर और अखाड़ा बाजार में भी नालों में मलबा आने से पानी का रुख बदल गया, जिससे पानी गलियों और लोगों के घरों में घुस गया। चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग जगह-जगह भूस्खलन से बंद गया है। इसी तरह दर्जनों सड़क मार्ग, कुल्लू और मंडी जिले में बाधित हुए हैं, जबकि लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने की वजह वहां से संपर्क कट गया है। 

(रिपोर्ट-जीतेन)

 

Latest India News



[ad_2]
हिमाचल के मंडी में फटा बादल, कुल्लू के सरवरी नाले में बाढ़ जैसे हालात – India TV Hindi

China to send Pakistani astronaut as first foreign guest to its space station Today World News

China to send Pakistani astronaut as first foreign guest to its space station Today World News

पंजाब में बिना NOC के जारी रहेगी प्लॉटों की रजिस्ट्री:  सरकार ने 6 महीने बढ़ाई अवधि, आज समय सीमा हो रही थी पूरी – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में बिना NOC के जारी रहेगी प्लॉटों की रजिस्ट्री: सरकार ने 6 महीने बढ़ाई अवधि, आज समय सीमा हो रही थी पूरी – Punjab News Chandigarh News Updates