in

हिना खान का सपोर्ट करना अंकिता लोखंडे को पड़ा भारी, रोजलीन खान ने एक्ट्रेस पर किया केस Latest Entertainment News

हिना खान का सपोर्ट करना अंकिता लोखंडे को पड़ा भारी, रोजलीन खान ने एक्ट्रेस पर किया केस Latest Entertainment News

[ad_1]

Rozlyn Khan Filed Defamation Suit Against Ankita Lokhande: रोजलिन खान ने हिना खान पर अपने ब्रेस्ट कैंसर को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने के आरोप लगाए थे. ऐसे में अंकिता लोखंडे हिना के सपोर्ट में उतरी थीं और रोजलिन को ‘चीप’ कहा था. अब रोजलिन ने अंकिता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है.

रोजलिन खान ने केस का डॉक्यूमेंट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा- ‘मैं बार-बार कह रही हूं कि मैंने हिना खान से 15 घंटे की सर्जरी और ट्रीटमेंट में फर्क होने पर एक साधारण सवाल पूछा था, इसलिए उन्होंने इस पर चुप रहना चुना और यहां तक ​​कि अस्पताल ने भी एक मरीज की गोपनीयता की चिंताओं का पालन किया, लेकिन उन्होंने दूसरा रास्ता अपनाया, शायद मुझपर पीठ पीछे वार करना.’


‘मेरे कैरेक्टर पर हमला कर रही हैं’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘लोग मुझे धमका रहे थे, मेरे पेज पर खराब कमेंट के लिए कई बॉट सेट किए गए थे. ‘टीवी एक्ट्रेस के फैन पेज मुझे और ज्यादा ट्रोल करने के लिए मेरे वीडियो शेयर कर रहे थे. इसलिए मेरे पास लोकल पुलिस स्टेशन को सूचित करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था और अब आखिर में उनमें से एक अंकिता लोखंडे हकीकत की तलाश करने की जगह ऑफिशियली मेरे कैरेक्टर पर हमला कर रही हैं. गैंग ऑफ गर्ल्स. हैरानी की बात है कि इस तमाशे के बाद भी तथाकथित शेरनी ये नहीं बता पाती है कि कौन सी सर्जरी थी जिसमें 15 घंटे लगे और कीमोथेरेपी और सुपर मेजर सर्जरी के ठीक बाद स्कूबा डाइविंग, स्नो स्लाइडिंग और सभी तरह के स्टंट करना और शूटिंग करना कैसे मुमकिन था.’

अंकिता लोखंडे को रोजलिन की चुनौती
रोजलिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- ‘अंकिता लोखंडे को कोर्ट में आकर सफाई देनी चाहिए कि क्यों स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर के कैरेक्टर पर हमला किया जा रहा है, जबकि वो एक दूसरी कैंसर सर्वाइवर का सपोर्ट कर रही है, जिसकी बातें आज तक इतनी अस्पष्ट हैं. उन्हें बताना चाहिए कि हिना स्टेज 3 से पीड़ित है, न कि बढ़ा-चढ़ाकर बातें करना. अंकिता को स्कूबा डाइविंग, सोशल डिस्टेंसिंग और 15 घंटे वाली सर्जरी को सही ठहराने दें.’

ये भी पढ़ें: Valentine’s Day: के-ड्रामा के हैं फैन, तो पार्टनर संग वैलेंटाइन डे पर देखें ये रोमांटिक सीरीज, प्राइम वीडियो पर हो रहीं स्ट्रीम



[ad_2]
हिना खान का सपोर्ट करना अंकिता लोखंडे को पड़ा भारी, रोजलीन खान ने एक्ट्रेस पर किया केस

पीएम मोदी से मिलने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने किया पोस्ट, लिखा- Time For MAGA – India TV Hindi Today World News

पीएम मोदी से मिलने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने किया पोस्ट, लिखा- Time For MAGA – India TV Hindi Today World News

January PV sales inches up 1.6% to 4 lakh units: SIAM data Business News & Hub

January PV sales inches up 1.6% to 4 lakh units: SIAM data Business News & Hub