हिजबुल्लाह ने 20 घंटे बाद माना- चीफ नसरल्लाह मारा गया: इजराइल ने हेडक्वार्टर को 80 टन बम से उड़ाया था; ईरान में खामेनेई सुरक्षित जगह भेजे गए Today World News

[ad_1]

  • Hindi News
  • International
  • Lebanon Israel War Situation Update; Dahieh Hezbollah Headquarters Nasrallah| Netanyahu Hezbollah

6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजराइली हमले में नसरल्लाह की मौत हो गई।

हिजबुल्लाह ने इजराइली हमले के 20 घंटे बाद चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है। हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम 5 बजे कहा कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे इजराइल के हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई। इजराइली सेना ने राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया।

यह इतना भीषण था कि आसपास की 6 बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि नसरल्लाह अपनी बेटी के साथ यहीं मौजूद था। IDF ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा।’

नसरल्लाह के मारे जाने के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस बीच, ईरान में सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

इजराइल ने भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया था।

इजराइल ने भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया था।

नेतन्याहू ने अमेरिका से दिया था हमले का आदेश इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को UN में भाषण देने के बाद अपने होटल रूम से हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले की इजाजत दी थी। अटैक के बाद इजराइली PM ऑफिस ने नेतन्याहू की एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें वे लैंडलाइन फोन से लेबनान में हमले का आदेश दे रहे हैं।

ये तस्वीर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस की तरफ से जारी की गई है। UN में स्पीच के बाद नेतन्याहू ने लैंडलाइन के जरिए लेबनान में अटैक करने का आदेश दिया। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ये तस्वीर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस की तरफ से जारी की गई है। UN में स्पीच के बाद नेतन्याहू ने लैंडलाइन के जरिए लेबनान में अटैक करने का आदेश दिया। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बेरूत: 40% इमारतें तबाह, अब सड़कों पर रात काट रहे हैं लोग शनिवार रात से इजराइली सेना के ताबड़तोड़ हमले जारी है। रुक-रुककर हो रहे हमलों के चलते राजधानी बेरूत में भारी नुकसान पहुंचा है और आम लेबनानी लोगों में भारी दहशत है। बेरूत की 40% से ज्यादा इमारतें तबाह हो चुकी है।

डर के मारे लोग बिल्डिंग खाली करके समुद्र किनारे भाग रहे हैं, जहां कई लोग कारों, पार्कों मेंऔर समुद्र किनारे खुले में सड़कों पर रात बिताने को मजबूर हैं। फुटपाथ पर गद्दे बिछाकर रह रहे हैं।

लोगों का कहना है कि हालात सामान्य होने तक घर नहीं जा सकते। पिछले सप्ताह लेबनान के कई शहरों में पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों के बाद से ही स्कूल और कॉलेज बंद हैं। सिर्फ रोजमर्रा की जरूरतों की दुकानें, खाने-पीने के स्टोर और पेट्रोल पंप ही खुले हैं।

अपडेट्स

10:00 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- शनिवार को 33 लोगों की मौत हुई

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को इजरायली हमलों में 33 लोगों की मौत हो गई। 195 लोग घायल हैं।

इजरायल ने बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगर दहिह पर हमले किए हैं, जो हिजबुल्लाह का गढ़ भी है।

08:57 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू बोले- नसरल्लाह की मौत ऐतिहासिक टर्निंग पॉइंट

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने नसरल्लाह की मौत से अपना हिसाब बराबर कर लिया है। ये एक ऐतिहासिक टर्निंग पॉइंट है।

03:35 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने बेरूत एयरपोर्ट के टावर कंट्रोलर को हैक किया

इजराइल ने बेरूत एयरपोर्ट के टावर कंट्रोलर को हैक कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ईरानी फ्लाइट की लैंडिंग रोक दी है।

03:00 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू इजराइल लौटे

इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के वक्त नेतन्याहू अमेरिका में थे। वे UN की जनरल असेंबली में भाषण देने गए थे। नेतन्याहू कुछ देर पहले इजराइल लौटे हैं।

02:03 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

नसरल्लाह की मौत के बाद लेबनान पर इजराइली हमलों का वीडियो…

01:57 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान में छाती पीटकर शोक मना रहे शिया समुदाय के लोग

नसरल्लाह की मौत के बाद के बाद ईरान के शियाओं में शोक का माहौल है। वे तेहरान के फिलिस्तीन चौराहे पर इकट्ठा होकर शियाओं के रिवाज के मुताबिक, शोक मना रहे हैं। इस दौरान लोगों हाथों में हिजबुल्लाह का झंडा लेकर अपनी छाती पीट रहे हैं। वहीं चौराहे में धार्मिक गीत बजाया जा रहा है।

01:34 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का डिप्टी जनरल भी मारा गया

ईरान ने शनिवार को बताया कि बेरूत में इजराइल के हमले में ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के डिप्टी जनरल की भी मौत हो गई है। उसका नाम अब्बास निलफोरूशान था। अमेरिका ने 2022 में उस पर प्रतिबंध लगाए थे।

अब्बास ने ईरान में महसा अमीनी की मौत के बाद हुए प्रदर्शन को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाई थी। उसने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था।

01:28 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान की सड़कों पर टैंक तैनात

नसरल्लाह की मौत के बाद बेरूत में बुर्ज अल गजल ब्रिज के पास शनिवार दोपहर से टैंक तैनात कर दिए गए हैं। दरअसल, लेबनान की सरकार को डर है कि हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने के बाद अब शिया और ईसाई समुदाय में झड़प हो सकती है।

01:23 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान में नसरल्लाह की मौत के बाद रो रही महिलाएं

बेरूत में नसरल्लाह की मौत की खबर फैलने के बाद शोक का माहौल है। इजराइल के हमलों में बेघर होने के बाद एक मस्जिद की सीढ़ियों पर रह रही महिला ने रोते हुए कहा, “वह चला गया। सैयद जा चुके हैं।”

वहीं 53 साल की दूसरी महिला ने चिल्लाकर कहा कि हम उनके रास्ते पर चलते रहेंगे। वे भले ही मर गए हैं, लेकिन उनकी जीत जरूर होगी।

01:07 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

हमास बोला- नसरल्लाह की मौत से जंग और तेज होगी

नसरल्लाह की मौत पर हमास ने शोक व्यक्त किया है। हमास ने कहा, “हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद इजराइल के खिलाफ फिलिस्तीन और लेबनान की लड़ाई और तेज होगी। नसरल्लाह ने हमारे लोगों के समर्थन में लड़ते हुए जान गंवाई है।”

01:04 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

इराक में 3 दिन का शोक

नसरल्लाह की मौत के बाद इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने देश में 3 दिन के शोक की घोषणा की है।

12:36 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 50 रॉकेट दागे

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, नसरल्लाह की मौत की पुष्टि के बाद हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल पर 50 रॉकेट से हमला किया है।

इससे पहले शुक्रवार रात को भी इजराइली हमले के बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 65 रॉकेट दागे थे। इसमें 68 साल की एक महिला घायल हो गई थी।

12:30 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान पर लगातार हमले कर रहा इजराइल

इजराइली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा है कि इजराइली वॉर प्लेन लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं। इजराइल लेबनान में हिजबुल्लाह के कमांडरों का खात्मा करने में जुटा हुआ है।

12:24 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

15 की उम्र से इजराइल से दुश्मनी निभा रहे नसरल्लाह को जानिए…

नेतन्याहू के बयान के कुछ घंटे बाद इजराइली सेना ने पुष्टि कर दी की नसरल्लाह की मौत हो गई है। इजराइली सेना ने कहा, “अब नसरल्लाह दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।”

आखिर क्यों नसरल्लाह को इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता था। बीते कुछ सालों में वह इजराइल के विरोध का सबसे बड़ा चेहरा कैसे बना गया? पूरी खबर पढ़ें…

12:18 PM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल को महीनों से पता थी नसरल्लाह की लोकेशन

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली नेताओं को कई महीनों से नसरल्लाह की लोकेशन की जानकारी थी। वे 1 हफ्ते पहले ही उस पर हमले की योजना बना चुके थे।

दरअसल, इजराइली अधिकारियों को डर था कि नसरल्लाह कुछ दिनों में किसी दूसरी लोकेशन पर शिफ्ट हो जाएगा। ऐसे में उस पर हमले के लिए उनके पास बेहद कम समय है। इसके बाद शुक्रवार को नेतन्याहू ने अमेरिका में बैठकर हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले का आदेश दे दिया।

11:58 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह का टॉप मिलिट्री कमांडर भी मारा गया

हिजबुल्लाह ने अपने चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की पु्ष्टि कर दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह को शनिवार सुबह नसरल्लाह का शव बरामद हुआ था। इसके अलावा हिजबुल्लाह का टॉप मिलिट्री कमांडर अली काराकी भी हमले में मारा गया है।

11:31 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

बेरूत की सड़कों पर रह रहे हजारों लेबनानी

BBC के मुताबिक, इजराइल और हिजबुल्लाह में 11 दिन से जारी टकराव के बीच हजारों लेबनानी बेघर हो गए हैं। UN एजेंसी ने लेबनान में लोगों को शरण देने के लिए 500 शेल्टर बनाए हैं। बमबारी के बीच साउथ लेबनान में बेघर हुए हजारों लोग सड़कों, कारों और पार्क में सो रहे हैं।

तस्वीर बेरूत की है, जहां लेबनानी जरूरत का सामान लेकर सड़क पर रह रहे हैं।

तस्वीर बेरूत की है, जहां लेबनानी जरूरत का सामान लेकर सड़क पर रह रहे हैं।

बेरूत के शहीद चौक पर सैकड़ों लेबनानी परिवारों ने शरण ली है।

बेरूत के शहीद चौक पर सैकड़ों लेबनानी परिवारों ने शरण ली है।

सैकड़ों लेबनानी बेरूत के चौराहों पर अपनी कारों में रात गुजारते नजर आए।

सैकड़ों लेबनानी बेरूत के चौराहों पर अपनी कारों में रात गुजारते नजर आए।

दाहियेह शहर में इजराइली हमले के बीच शुक्रवार को शहीद चौक पर लोगों ने कारों में रात गुजारी।

दाहियेह शहर में इजराइली हमले के बीच शुक्रवार को शहीद चौक पर लोगों ने कारों में रात गुजारी।

11:02 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान में सेना भेजने की तैयारी में ईरान

ईरान में विदेश मंत्रालय के अधिकारी आयतुल्लाह मोहम्मद अखतारी ने कहा है कि ईरान आने वाले कुछ दिनों में लेबनान और सीरिया में सैनिकों की तैनाती की तैयारी में है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है।

अखतारी ने कहा, “वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही गोलन हाइट्स में सैनिकों को तैनात करने की इजाजत दे देंगे। हम लेबनान में इजराइल से लड़ाई के लिए 1981 की तरह ही सेना भी भेज सकते हैं।”

10:53 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

खामेनेई बोले- हिजबुल्लाह के लिए साथ आएं सभी मुस्लिम

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा, “सभी मुस्लिमों को इस वक्त लेबनान और हिजबुल्लाह के साथ खड़े होने की जरूरत है। उन्हें साथ आकर दुष्ट इजराइल से लड़ाई लड़नी होगी। इस क्षेत्र का भविष्य अब इस बात पर टिका है कि हम कितनी ताकत से इजराइल को रोक सकते हैं। हिजबुल्लाह इस अभियान में हमारा नेतृत्व कर रहा है।”

10:27 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

नसरल्लाह को मारने के लिए इजराइल ने चलाया था ‘न्यू ऑर्डर’ ऑपरेशन

इजराइली सेना ने बताया कि नसरल्लाह को मारने के लिए जो ऑपरेशन चलाया गया था उसे ‘न्यू ऑर्डर’ नाम दिया गया था। बेरूत पर हमले के दौरान इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट और IDF के चीफ ऑफ स्टाफ कमांड सेंटर से ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे।

10:16 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

खामेनेई को सुरक्षित जगह भेजा गया

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, नसरल्लाह की मौत की खबर के बाद ईरान में सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है।

10:15 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

32 की उम्र में हिजबुल्लाह का चीफ बना था नसरल्लाह

​​​​​​नसरल्लाह 1992 से ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह का चीफ था। जब उसे यह जिम्मेदारी मिली तब वह महज 32 साल का था। नसरल्लाह संगठन के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक था। इजराइल ने 2 महीने के भीतर हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को खत्म कर दिया है।

इजराइल ने 30 जुलाई को लेबनान पर एक एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के दूसरे सबसे सीनियर लीडर फुआद शुकर को मार गिराया था। इसके ठीक अगले दिन 31 जुलाई को ईरान पर हमला कर हमास चीफ इस्माइल हानियेह को भी मार दिया था।

अब हिजबुल्लाह की लीडरशिप में कोई सीनियर नेता नहीं बचा है। वहीं हमास की लीडरशिप में सिर्फ याह्या सिनवार जीवित है, जो गाजा में मौजूद है।

10:14 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह के सभी सीनियर नेता मारे गए

10:11 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह के फाउडिंग मेंबर्स में से एक था नसरल्लाह

10:10 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

नसरल्लाह की बेटी जैनब की मौत का भी दावा

इजराइली मीडिया हाउस चैनल 12 ने नसरल्लाह के अलावा उसकी बेटी जैनब की मौत का भी दावा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्लाह चीफ की बेटी का शव उस कमांड सेंटर के मलबे में मिला है जिस पर इजराइल ने हमला किया था।

उन्होंने कहा कि लेबनान के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। इजराइली सेना ने लेबनान में बेरूत समेत कई इलाकों पर दूसरे दिन भी मिसाइल हमले किए हैं।

इजराइल ने बेरूत के दहियाह शहर में रहने वाले लोगों को तुरंत इलाका खाली करने को कहा है। इजराइली सेना का कहना है कि इन जगहों का इस्तेमाल हिजबुल्लाह, इजराइल पर हमले के लिए कर रहा है।

जैनब नसरल्लाह हिजबुल्लाह में पिता के साथ काम करती थी।

जैनब नसरल्लाह हिजबुल्लाह में पिता के साथ काम करती थी।

10:08 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने बेरूत में कहां की एयरस्ट्राइक

10:05 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान में खामेनेई ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक बेरूत पर इजराइली हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने शुक्रवार रात अपने घर पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी।

बैठक में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने इजराइली हमले की निंदा की और इसे वॉर क्राइम बताया। खामेनेई के सलाहकार अली लारीजानी ने कहा कि इजराइल हद पार कर रहा है।

लोगों की हत्या से समाधान नहीं निकलेगा। दूसरे लोग उनकी जगह ले लेंगे। उन्होंने कहा कि इजराइली आतंक का सामना करने के लिए लोग और मजबूती से एकजुट होंगे।

10:02 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल के हमले से दहला था बेरूत… 2 VIDEOS

10:00 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान में इजराइली हमले के PHOTOS

इजराइली सेना ने शनिवार सुबह भी बेरूत पर हमला जारी रखा।

इजराइली सेना ने शनिवार सुबह भी बेरूत पर हमला जारी रखा।

हमले के बाद एक बिल्डिंग से धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया।

हमले के बाद एक बिल्डिंग से धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया।

बेरूत में इजराइल ने 4 इमारतों पर हमला किया था। इनमें 3 तीन बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं।

बेरूत में इजराइल ने 4 इमारतों पर हमला किया था। इनमें 3 तीन बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं।

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है।

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है।

10:00 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 18 सालों में सबसे बड़ी जंग छिड़ी

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 2006 के बाद सबसे भयानक लड़ाई छिड़ी है। 2006 में लेबनान पर हुए इजराइली हमले में हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

17 सितंबर को लेबनान पर पेजर अटैक हुआ था। इसके ठीक एक दिन बाद पेजर और वॉकी-टॉकी में भी विस्फोट हुए थे। हिजबुल्लाह और लेबनान ने इजराइल को इन हमलों का जिम्मेदार माना था।

तब से इजराइल लगातार लेबनान में मिसाइल हमले कर रहा है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली मिसाइल हमलों की वजह से लेबनान में 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

इसके अलावा 5 लाख से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। इजराइल ने लेबनान में चलाए जा रहे ऑपरेशन को “नॉर्दर्न एरोज” नाम दिया है।

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने 23 सितंबर को लेबनान पर सबसे बड़ा हमला किया था। IDF ने हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी। इनमें 10 हजार रॉकेट बर्बाद करने का दावा किया गया। इस हमले में 569 लोगों की मौत हुई।

09:58 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

UN में नेतन्याहू बोले- ईरान-इराक मिडिल ईस्ट के लिए श्राप

इजराइल और लेबनान में जारी टकराव के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को UN की महासभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे इस बार UNGA में भाषण नहीं देना चाहते थे, लेकिन इजराइल को लेकर फैलाए जा रहे झूठ ने उन्हें अपने देश का पक्ष रखने पर मजबूर कर दिया।

नेतन्याहू का भाषण शुरू होते ही कई देशों के प्रतिनिधि UN असेंबली से उठकर चले गए। नेतन्याहू ने कहा, “मैंने पिछले बार एक मैप दिखाया था, जिसमें इजराइल और उसके साथी अरब देश एशिया को यूरोप से जोड़ रहे थे, हिंद महासागर को भूमध्य सागर से जोड़ रहे थे।” पूरी खबर पढ़ें …

इजराइली PM नेतन्याहू ने UNGA में 2 नक्शे दिखाए। इनमें से एक में सऊदी, मिस्र और सूडान को क्षेत्र के लिए वरदान बताया गया था।

इजराइली PM नेतन्याहू ने UNGA में 2 नक्शे दिखाए। इनमें से एक में सऊदी, मिस्र और सूडान को क्षेत्र के लिए वरदान बताया गया था।

09:57 AM28 सितम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू ने लेबनान में जंग रोकने से किया था इनकार

इजराइल ने 26 सितंबर को लेबनान में जंग रोकने से इनकार कर दिया था। इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया था कि सीजफायर की रिपोर्ट्स गलत हैं।

सीजफायर पर नेतन्याहू के इनकार के बाद व्हाइट हाउस ने कहा था कि उन्होंने सीजफायर प्रस्ताव की घोषणा से पहले इजराइल के साथ बातचीत की थी। तब उन्होंने इसके लिए सहमति जताई थी।

CNN के मुताबिक व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जीन पियरे ने कहा कि बुधवार को इजराइली पक्ष की सहमति के बाद ही 21 दिन के सीजफायर प्रस्ताव का ऐलान किया गया था।

इसके बाद अमेरिका और फ्रांस ने UN में इसे लेकर संयुक्त बयान भी जारी किया, लेकिन कुछ ही घंटे बाद इजराइल ने इससे इनकार कर दिया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हिजबुल्लाह ने 20 घंटे बाद माना- चीफ नसरल्लाह मारा गया: इजराइल ने हेडक्वार्टर को 80 टन बम से उड़ाया था; ईरान में खामेनेई सुरक्षित जगह भेजे गए