in

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 320 रॉकेट दागे: 11 मिलिट्री बेस को निशाना बनाया; इजराइल ने इमरजेंसी लगाई, 100 फाइटर जेट्स से पलटवार किया Today World News

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 320 रॉकेट दागे:  11 मिलिट्री बेस को निशाना बनाया; इजराइल ने इमरजेंसी लगाई, 100 फाइटर जेट्स से पलटवार किया Today World News

[ad_1]

तेल अवीव3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अलजजीरा के मुताबिक हिजबुल्लाह के हमले में एक इजराइली महिला घायल हुई है।

लेबनान से ऑपरेट होने वाले हिजबुल्लाह संगठन ने इजराइल पर 320 रॉकेट से हमला किया है। कतर के मीडिया हाउस अलजजीरा के मुताबिक हिजबुल्लाह ने रविवार को इजराइल के 11 सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें और ड्रोन्स फायर किए।

हिजबुल्लाह ने यह हमला अपने टॉप कमांडर फुआद शुक्र की मौत का बदला लेने के लिए किया। दरअसल, इजराइल ने 30 जुलाई को बेरूत में एक एयरस्ट्राइक कर हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को मार गिराया था।

हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने 48 घंटों के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी। राजधानी तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट को बंद करते हुए आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को 90 मिनट के लिए रोक दिया गया। हालांकि बाद में ​​​​​सेवाएं वापस शुरू कर दी गईं।

हिजबुल्लाह के हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि हम पर हजारों रॉकेट्स से हमला हुआ, जिसे नाकाम कर दिया गया। नेतन्याहू ने कहा, “हम देश की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे।”

दूसरी तरफ अमेरिका ने ओमान की खाड़ी में मौजूद अपने दो एयरक्राफ्ट कैरियर और युद्धपोतों को इजराइली सीमा के नजदीक तैनात कर दिया है। वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अमेरिकी पनडुब्बी जॉर्जिया को इलाके में तैनाती के लिए भेज दिया है।

तस्वीर हिजबुल्लाह के हमले के बाद लेबनान पर इजराइल के एयरस्ट्राइक की है।

तस्वीर हिजबुल्लाह के हमले के बाद लेबनान पर इजराइल के एयरस्ट्राइक की है।

इजराइल ने 100 फाइटर जेट्स से जवाबी हमला किया
हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल ने लेबनान में उसके ठिकाने पर जवाबी कार्रवाई की है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने 100 फाइटर जेट्स से हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स पर अटैक किया।

लेबनान और इजराइल के बीच हमले उस वक्त हुए हैं जब गाजा में जारी जंग को रोकने के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में बैठक चल रही है। अमेरिकी मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने सुबह-सुबह इजराइल पर हमला किया। इस दौरान अमेरिका में रात थी।

राष्ट्रपति जो बाइडेन हालातों पर नजर बनाए रखे हुए हैं। उन्होंने नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ मीटिंग की है। वहीं, व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा है कि अमेरिका, इजराइल को सुरक्षित रखने में उसकी मदद करता रहेगा।

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल के हमले से जुड़ी तस्वीरें…

इजराइल ने हमले के दौरान हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स को निशाना बनाया।

इजराइल ने हमले के दौरान हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स को निशाना बनाया।

PM नेतन्याहू ने कहा कि अगर किसी ने इजराइल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।

PM नेतन्याहू ने कहा कि अगर किसी ने इजराइल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।

नॉर्दर्न और सेंट्रल इजराइल से IDF ने लेबनान में सुबह करीब 7 बजे 100 फाइटर जेट्स से एयरस्ट्राइक की।

नॉर्दर्न और सेंट्रल इजराइल से IDF ने लेबनान में सुबह करीब 7 बजे 100 फाइटर जेट्स से एयरस्ट्राइक की।

लेबनान पर इजराइली एयरस्ट्राइक के बाद राजधानी बेरूत में कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से कई यात्री परेशान नजर आए।

लेबनान पर इजराइली एयरस्ट्राइक के बाद राजधानी बेरूत में कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से कई यात्री परेशान नजर आए।

इजराइल पर ईरान से भी हमले का डर
इजराइल ने 30 जुलाई को बेरूत में एयरस्ट्राइक कर हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को मार गिराया था। इसके ठीक अगले दिन 31 जुलाई को ईरान में हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह की मौत हो गई। हमास और ईरान ने इजराइल पर हानियेह की हत्या करने का आरोप लगाया।

इसके बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया। ईरान और उनके समर्थन वाले हिजबुल्लाह संगठन ने कई बार इजराइल से बदला लेने की बात कही। शनिवार (24 अगस्त) को इजराइल पर हमले के बाद हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने इजराइल के खिलाफ पहले फेज की कार्रवाई पूरी कर ली है। वह आगे और हमले करने की तैयारी में है।

वहीं ईरान के तमाम नेता लगातार इजराइल को हमले की धमकी दे रहे हैं। हालांकि यह अटैक कब होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरान के दूतावास के पास हमला किया था।

इसमें एक टॉप कमांडर समेत कई अधिकारी मारे गए थे। इजराइल की इस कार्रवाई के जवाब में 12 दिन बाद 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 मिसाइलों और ड्रोन्स से अटैक किया था। इस हमले के 6 दिन बाद इजराइल ने ईरान में एयरस्ट्राइक की थी।

फुटेज कतर के मीडिया हाउस अलजीजरा ने जारी किया। इसमें इजराइली सैनिक कुरान जलाते नजर आ रहे हैं।

फुटेज कतर के मीडिया हाउस अलजीजरा ने जारी किया। इसमें इजराइली सैनिक कुरान जलाते नजर आ रहे हैं।

दावा- इजराइली सैनिकों ने गाजा की मस्जिद में कुरान जलाई
हमास ने शनिवार को इजराइली सैनिकों पर गाजा की एक मस्जिद में कुरान जलाने का आरोप लगाया। अलजजीरा के मुताबिक, हमास ने अरब और मुस्लिम देशों से इजराइली सैनिकों की इस हरकत की निंदा करने की अपील की है।

हमास ने कहा, “इजराइली सैनिकों का कुरान जलाना और मस्जिदों को तबाह करना उनका चरमपंथी रवैया दिखाता है। यह फिलिस्तीन की पहचान और उसकी पवित्रता से जुड़ी किसी भी चीज के लिए उनके फासीवादी सोच का सबूत है।”

हमास ने कहा कि समय आ गया है कि दुनिया के आजाद लोग साथ आकर फिलिस्तीन में मुस्लिम और ईसाई धर्म से जुड़े पवित्र स्थलों की रक्षा करें। उन्हें गाजा पट्टी पर विनाशकारी जंग को खत्म करने के लिए एकजुट होना होगा।

‘इजराइल की लड़ाई फिलिस्तीन ही नहीं इस्लाम के भी खिलाफ’
अमेरिका और इस्लामिक संबंधों के लिए बनी काउंसिल ने कहा कि कुरान को जलाना और मस्जिद को तबाह करना इस बात का सबूत है कि इजराइल की लड़ाई सिर्फ फिलिस्तीनी नागरिकों नहीं बल्कि इस्लाम के भी खिलाफ है।

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से इसकी निंदा करने की अपील की है। साथ ही इजराइल को जंग में मिल रहे अमेरिकी हथियारों की सप्लाई भी रोकने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ सैनिकों के कुराने जलाने पर अब तक इजराइल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ये खबरें भी पढ़ें…

खामेनेई बोले-इजराइल पर नरमी बरती तो खुदा का कहर बरसेगा: सुप्रीम लीडर ने कहा- कोई समझौता नहीं कर सकते

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने इजराइल से बदला न लेने पर चेतावनी जारी की है। खामेनेई ने कहा है कि अगर ईरान ने किसी भी तरह से इजराइल के साथ समझौता करने की कोशिश की तो उस पर खुदा का कहर टूट पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ें…

दावा- ईरानी एजेंट्स ने ही करवाई हानियेह की हत्या: इंटेलिजेंस अफसर समेत 24 गिरफ्तार; इजराइल ने गेस्ट हाउस के 3 कमरों में लगवाए थे बम

हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत के मामले में ईरान ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ईरान के कई इंटेलिजेंस अफसर, सैन्य अधिकारी और गेस्ट हाउस का स्टाफ शामिल हैं। यह वही गेस्ट हाउस है, जहां हानियेह पर हमला हुआ था।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक ईरान ने हानियेह की सुरक्षा में चूक को देखते हुए यह गिरफ्तारियां की हैं। दरअसल, हानियेह ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचा था। वह जिस गेस्ट हाउस में ठहरा था, उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ईरान की सेना IRGC के पास रहती है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 320 रॉकेट दागे: 11 मिलिट्री बेस को निशाना बनाया; इजराइल ने इमरजेंसी लगाई, 100 फाइटर जेट्स से पलटवार किया

Haryana: दादा-पोते व चाचा-भतीजे के बीच होगी इस बार सिरसा में सियासी जंग, डबवाली में चचेरे भाई आमने-सामने Latest Haryana News

Haryana: दादा-पोते व चाचा-भतीजे के बीच होगी इस बार सिरसा में सियासी जंग, डबवाली में चचेरे भाई आमने-सामने Latest Haryana News

हार्ट अटैक आने पर अदरक चबाने से बच सकती है जान? जानें सच Health Updates

हार्ट अटैक आने पर अदरक चबाने से बच सकती है जान? जानें सच Health Updates