in

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मौत के 5 महीने किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक – India TV Hindi Today World News

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मौत के 5 महीने किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह को दूसरी बार दफन किया जाएगा (सांकेतिक तस्वीर)

बेरूत: लेबनान की राजधानी में इजरायली हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्लाह के पूर्व नेता हसन नसरल्लाह को उसकी मौत के पांच महीने बाद रविवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा और इसके लिए हजारों लोग बेरूत में जमा हुए हैं। इजरायल की वायुसेना ने आतंकवादी समूह के मुख्य संचालन कक्ष पर 80 से अधिक बम गिराए थे जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई थी। उसकी मौत ईरान समर्थित समूह के लिए एक बड़ा झटका थी। 

हिजबुल्लाह के संस्थापकों में से एक था नसरल्लाह

नसरल्लाह 30 से अधिक साल तक इस समूह का नेता रहा और वह इसके संस्थापकों में से एक था। क्षेत्र में ईरान समर्थित समूहों के बीच उसका काफी प्रभाव था। लेबनान की राजधानी के मुख्य खेल स्टेडियम में नसरल्लाह को दफनाए जाने के दौरान ईरान की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर कलीबाफ और विदेश मंत्री अब्बास अराघची सहित क्षेत्र के अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। 

हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह

Image Source : AP

हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह

हिजबुल्लाह नेता ने क्या कहा?

वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी अली दामूश ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया था कि अंतिम संस्कार में 65 देशों से लगभग 800 हस्तियां शामिल होंगी। इसके अलावा दुनिया भर से हजारों व्यक्ति भी शामिल होंगे। दामूश ने इजरायल का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हर घर, गांव और शहर से आइए ताकि हम दुश्मन को बता सकें कि लड़ाई जारी रहेगी और हम मैदान में तैयार है।’’ 

यह भी जानें

हसन नसरल्लाह को बेरूत में दफनाया जाएगा, जबकि बेरूत के एक उपनगर में इजरायली हवाई हमले में मारे गए उसके रिश्तेदार एवं उत्तराधिकारी हाशेम सफीदीन को दक्षिणी लेबनान में उसके गृहनगर में दफनाया जाएगा। दोनों को अस्थायी रूप से गुप्त स्थानों पर दफनाया गया था। हिजबुल्लाह ने इस महीने की शुरुआत में उनके आधिकारिक अंतिम संस्कार की योजना की घोषणा की थी। (एपी)

यह भी पढ़ें:

लेफ्ट पर जमकर बरसीं इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी, मोदी और ट्रंप को लेकर कही बड़ी बात; देखें VIDEO

एलन मस्क ने संघीय कर्मचारियों में मांगा ब्योरा, कहा ’48 घंटे में बताएं पिछले सप्ताह क्या काम किया’

Latest World News



[ad_2]
हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मौत के 5 महीने किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक – India TV Hindi

ऐप्पल के सीईओ टिम कुक से मिलने के बाद ट्रंप ने कर दिया यह बड़ा ऐलान Business News & Hub

ऐप्पल के सीईओ टिम कुक से मिलने के बाद ट्रंप ने कर दिया यह बड़ा ऐलान Business News & Hub

अगर आप भी बार-बार करेंगे ये गलती तो Instagram बंद कर देगा आपका अकाउंट! जानें डिटेल्स Today Tech News

अगर आप भी बार-बार करेंगे ये गलती तो Instagram बंद कर देगा आपका अकाउंट! जानें डिटेल्स Today Tech News