in

हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार, मैडम तुसाद में लगा वैक्स स्टैच Latest Entertainment News

हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार, मैडम तुसाद में लगा वैक्स स्टैच Latest Entertainment News

[ad_1]

बॉलीवुड में अक्सर कहा जाता है कि हिंदी सिनेमा में नाम कमाने के लिए किसी गॉडफादर का सहारा जरूरी है. लेकिन कुछ सितारे अपनी मेहनत और टैलेंट से इस मिथक को तोड़ देते हैं. ऐसी ही एक सुपरस्टार थीं श्रीदेवी, जिन्होंने अपनी बेजोड़ अदाकारी, खूबसूरती और नृत्य कौशल से हिंदी सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी.

श्रीदेवी उन गिनी-चुनी एक्ट्रेसेस में से थीं, जिन्होंने अपने सिनेमाई सफर में ऊंचाइयां हासिल कीं. उनकी चमक इतनी थी कि सालों बाद भी उनका नाम और उनकी फिल्में दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं.

‘सोलहवां सावन’ से बॉलीवुड डेब्यू
13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में जन्मीं श्रीदेवी का पूरा नाम श्रीदेवी अय्यपन था. उनका फिल्मी सफर महज चार साल की उम्र में शुरू हुआ था. उन्होंने चार साल की उम्र में 1967 में तमिल फिल्म ‘कंधन करुणाई’ से बाल कलाकार के तौर पर करियर की शुरुआत की. इसके बाद श्रीदेवी ने 1978 में फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उनको साल 1983 में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से पहचान मिली. इस फिल्म की सफलता ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार, मैडम तुसाद में लगा वैक्स स्टैचू, अचानक ली दुनिया से विदाई

‘भारत की फर्स्ट लेडी सुपरस्टार’ का खिताब अपने नाम किया
श्रीदेवी ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें ‘सदमा’, ‘नगीना’, ‘निगाहें’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘चालबाज’, ‘लम्हे’, ‘खुदा गवाह’ और ‘जुदाई’ शामिल हैं. हिंदी सिनेमा के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाली श्रीदेवी ने ‘भारत की फर्स्ट लेडी सुपरस्टार’ के तौर पर पहचान बनाई. जीतेंद्र और श्रीदेवी की जोड़ी ने 16 फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से कई ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया.

हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार, मैडम तुसाद में लगा वैक्स स्टैचू, अचानक ली दुनिया से विदाई

कई अवॉर्ड से नवाजी गई, मैडम तुसाद में लगा स्टैचू
श्रीदेवी की हिट फिल्मों में ‘हिम्मतवाला’ (1983), ‘जानी दोस्त’ (1983), ‘जस्टिस चौधरी’ (1983), ‘मवाली’ (1983), ‘सुहागन’ (1986), ‘घर संसार’ (1986), और ‘सोने पे सुहागा’ (1988) शामिल हैं. इस जोड़ी की केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब लुभाया और 80 के दशक में बॉलीवुड में एक खास मुकाम बनाया. श्रीदेवी को कई नेशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया. 2013 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. यहां तक कि मैडम तुसाद म्यूजियम में उनके वैक्स स्टैचू को जगह दी गई.

हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार, मैडम तुसाद में लगा वैक्स स्टैचू, अचानक ली दुनिया से विदाई

लंबे ब्रेक के बाद पर्दे पर कमबैक, अचानक हुई मौत
फिल्मी दुनिया में नाम कमाने वालीं श्रीदेवी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहीं. उन्होंने फिल्म मेकर बोनी कपूर से 1996 में शादी की और इस शादी से उन्हें दो बेटियां, जाह्नवी और खुशी कपूर, हुईं. परिवार को समय देने की वजह से श्रीदेवी ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली, लेकिन लंबे ब्रेक के बाद 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से उन्होंने शानदार वापसी की. 24 फरवरी, 2018 को दुबई में अचानक 54 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया.

[ad_2]
हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार, मैडम तुसाद में लगा वैक्स स्टैच

अभिषेक-सैमसन करेंगे ओपनिंग! गिल-जायसवाल को नहीं मिलेगा मौका? एशिया कप की संभावित प्लेइंग-11 Today Sports News

अभिषेक-सैमसन करेंगे ओपनिंग! गिल-जायसवाल को नहीं मिलेगा मौका? एशिया कप की संभावित प्लेइंग-11 Today Sports News

PixxelSpace India-led consortium to establish India’s first commercial earth observation satellite constellation  Business News & Hub

PixxelSpace India-led consortium to establish India’s first commercial earth observation satellite constellation Business News & Hub