{“_id”:”691ea69e2d0cf8baba041c29″,”slug”:”video-due-to-the-change-in-the-route-of-howrah-barmer-train-service-the-train-will-pass-through-narnaul-on-25th-2025-11-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हावडा-बाडमेर रेलसेवा का मार्ग परिवर्तित होने से 25 को नारनौल से गुजरेगी ट्रेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य करने की वजह से 26/27 नवंबर को ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य से रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12323 हावडा-बाडमेर रेलसेवा जो 25 नवंबर को हावडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी।
परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 14702, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 25 नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झुंझुनूं एवं लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
[ad_2]
हावडा-बाडमेर रेलसेवा का मार्ग परिवर्तित होने से 25 को नारनौल से गुजरेगी ट्रेन