in

हार के बाद इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, बोले- मुझे नहीं पता और क्या कहना चाहिए – India TV Hindi Today Sports News

हार के बाद इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, बोले- मुझे नहीं पता और क्या कहना चाहिए – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : IPL 2025
हार्दिक पांड्या

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने मुंबई का किला 10 साल भेद दिया। इससे पहले आखिरी बार आरसीबी को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में साल 2015 में जीत मिली थी। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। आरसीबी के लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार ने शानदार अर्धशतक जड़े। मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। आरसीबी के विशाल स्कोर के जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 56 जबकि हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद में 42 रन की पारी खेली। आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार जबकि यश दयाल, जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

हार के बाद इमोशनल हुए हार्दिक

मुंबई को घर में मिली इस हार से कप्तान हार्दिक पांड्या काफी निराश और इमोशनल नजर आए। हार का दर्द उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता था। मुंबई को हराने के बाद RCB के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या अपने भाई हार्दिक के पास आए और उनके गले लगकर सांत्वना भी दी। 

आरसीबी से हारने के बाद हार्दिक ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, हम एक बार फिर दो बड़े हिट्स कम रह गए। उन्हें नहीं पता और क्या कहना चाहिए। गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल था, वह बस यही कहेंगे कि 12 रन कम होते तो रिजल्ट कुछ और होता। पिछले मैच में रोहित उपलब्ध नहीं थे इसलिए हमने नमन को ऊपर प्रमोट किया था, रोहित वापस आए इसलिए हमें उन्हें नीचे बल्लेबाजी करानी पड़ी। तिलक के बारे में पिछले मैच के बाद काफी बाते हुईं लेकिन वो एक टैक्टिकल डिसीजन था। लेकिन आज उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। 

बेस्ट क्रिकेट खेलने की होगी कोशिश

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के मैचों में पावरप्ले बहुत अहम होता हैं। कुछ ओवरों में रन नहीं आ सके, जिससे चेज में पिछड़ गए। डेथ ओवर्स में काफी कुछ निर्भर करता है। बुमराह के होने से दुनिया की कोई भी टीम बहुत खास बन जाती है। वह आए और अपना काम किया, उनके होने से वह बहुत खुश हैं। जिंदगी में हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए और अगले मैच में भी खिलाड़ियों को यही संदेश रहेगा कि सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करो और खुद को बैक करो। उम्मीद है कि रिजल्ट हमारे पक्ष में आएगा।

Latest Cricket News



[ad_2]
हार के बाद इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, बोले- मुझे नहीं पता और क्या कहना चाहिए – India TV Hindi

IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ के रेस में ये टीमें सबसे आगे, तीन टीमों के बीच रोचक संघर्ष – India TV Hindi Today Sports News

IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ के रेस में ये टीमें सबसे आगे, तीन टीमों के बीच रोचक संघर्ष – India TV Hindi Today Sports News

Dispelling concerns: On Modi visit and India-Sri Lanka ties   Politics & News

Dispelling concerns: On Modi visit and India-Sri Lanka ties   Politics & News