in

हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में नीता अंबानी से पूछे गए एक सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल Business News & Hub

[ad_1]

Nita Ambani: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी इस वीकेंड में आयोजित हुए हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में दमदार तरीके से अपनी बात रखीं. वह यहां मौजूद 90 स्पीकरों में से एक रहीं. इस ग्लोबल एनुअल कॉन्फ्रेंस में उन्होंने शिक्षा, खेल, भारत की विविधता को लेकर अपने विचार शेयर किए. इस दौरान हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन रह चुके नितिन नोहरिया के साथ उन्होंने एक रैपिड राउंड में भी भाग लिया. 

नीता अंबानी ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

इस दौरान पूछे गए कई सवालों में से एक में उन्हें अपने पति व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में से किसी एक को चुनना था. इसका जवाब नीता अंबानी ने कुछ इस अंदाज में दिया कि पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश के लिए अच्छे हैं और मेरे पति मुकेश मेरे घर के लिए अच्छे हैं.”

नीता अंबानी के लुक ने खींचा सबका ध्यान

इस कार्यक्रम में हेयरलूम पारसी गारा साड़ी में नीता अंबानी का लुक काफी रॉयल लग रहा था. इसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. इसी के साथ उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया. बता दें कि 22 वर्षों से आयोजित हो रहे इस एनुअल कॉन्फ्रेंस में बिजनेस, एजुकेशन, इकोनॉमिक्स और कल्चर के एक्सपर्ट्स जुटते हैं. 

नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर ने किया सम्मानित

बता दें कि नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरी हीली ने प्रशसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. गवर्नर ऑफिस की तरफ से कहा गया, उन्हें यह सम्मान शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, खेल, कला, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए उनके अभूतपूर्व काम के लिए दिया गया, जिससे भारत और वैश्विक स्तर पर लाखों की संख्या में लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है. 

 

ये भी पढ़ें: 

#

6G टेक्नोलॉजी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया बड़ा ऐलान, कहा- इतनी Mbps तक बढ़ जाएगी इंटरनेट स्पीड

[ad_2]
हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में नीता अंबानी से पूछे गए एक सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में मृत मिली नेपाल की छात्रा, केपी ओली ने भी किया ट्वीट – India TV Hindi Politics & News

इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में मृत मिली नेपाल की छात्रा, केपी ओली ने भी किया ट्वीट – India TV Hindi Politics & News

अगर आप मीठा नहीं खाते हैं तो भी आपको टाइप 2 डायबिटीज हो सकता है? Health Updates

अगर आप मीठा नहीं खाते हैं तो भी आपको टाइप 2 डायबिटीज हो सकता है? Health Updates