in

हार्दिक 20 करोड़ की घड़ी पहन कर प्रैक्टिस करने उतरे: रिचर्ड मिल आरएम दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास; इंस्टा पर फोटोज शेयर की Today Sports News

हार्दिक 20 करोड़ की घड़ी पहन कर प्रैक्टिस करने उतरे:  रिचर्ड मिल आरएम दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास; इंस्टा पर फोटोज शेयर की Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हार्दिक पंड्या ने 6 सितंबर को प्रैक्टिस की फोटो पोस्ट की। फोटो में बाएं हाथ में हार्दिक रिचर्ड मिल आरएम घड़ी पहने दिख रहे हैं।

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप से पहले लगभग 20 करोड़ की घड़ी पहनकर प्रैक्टिस करने उतरे। उन्होंने रिचर्ड मिल आरएम 27-04 (Richard Mille RM27-04) घड़ी पहनी थी। हार्दिक ने जितनी की घड़ी पहनी है उतनी एशिया कप जीतने वाले टीम को भी नहीं मिलेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को हार्दिक अपने लुक और बालों को लेकर चर्चा में आए। उन्होंने पूरे बाल ग्रे कलर से कलर करवाए हैं। दुबई के ICC एकेडमी में हार्दिक को देखने बड़ी संख्या में फैंस भी पहुंचे।

हार्दिक ने शनिवार को इंस्टा पर प्रैक्टिस की फोटोज शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने बैक टू बिजनेस लिखा। इसी पोस्ट पर उनके हाथ में दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में से रिचर्ड मिल दिखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास ही है।

हार्दिक की घड़ी एशिया कप विनर की प्राइस से 10 गुना ज्यादा एशिया कप खेलने पहुंचे हार्दिक पांड्या ने प्रैक्टिस के दौरान अपनी कलाई पर जो घड़ी बांध रखी थी उसकी कीमत 20 करोड़ बताई जा रही है। इस साल टूर्नामेंट को जीतने वाली विजेता टीम को तीन लाख अमेरिकी डॉलर यानी 2.6 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हार्दिक पंड्या के हाथ के घड़ी की कीमत इससे लगभग 10 गुना ज्यादा है।

टेनिस प्लेयर राफेल नडाल के लिए बनाया गया था जिस घड़ी को हार्दिक ने पहनी थी वो रिचर्ड मिल आरएम 27-04 है। एक वेबसाइट की माने तो इसकी कीमत 2250000 अमेरिकी डॉलर है। इस घड़ी को खास तौर पर स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के लिए बनाया गया था। इस घड़ी का वजन महज 30 ग्राम है। इसकी क्षमता 12,000 जी फोर्स से भी ज्यादा का दबाव झेलने की है। रिचर्ड मिल आरएम घड़ी सिर्फ 50 लोगों के लिए ही बनाई गई है।

एशिया कप 9 सितंबर से क्रिकेट एशिया कप 2025 का 9 सितंबर से दुबई में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पहले मैच में UAE से भिड़ने के बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को है।

ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच भारत ओमान के साथ खेलेगी। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान है। जबकि ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग की टीम है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हार्दिक 20 करोड़ की घड़ी पहन कर प्रैक्टिस करने उतरे: रिचर्ड मिल आरएम दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास; इंस्टा पर फोटोज शेयर की

Israel says Houthi drone from Yemen has hit near its southern airport of Ramon, halting flights Today World News

Israel says Houthi drone from Yemen has hit near its southern airport of Ramon, halting flights Today World News

टीम इंडिया की 2025 एशिया कप की जर्सी, सामने आई पहली तस्वीर; नहीं दिखा कोई स्पॉन्सर Today Sports News

टीम इंडिया की 2025 एशिया कप की जर्सी, सामने आई पहली तस्वीर; नहीं दिखा कोई स्पॉन्सर Today Sports News