in

हार्दिक मौत का मामला: सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे साथी खिलाड़ी, 2.21 लाख की इनामी कबड्डी प्रतियोगिता स्थगित Latest Haryana News

हार्दिक मौत का मामला: सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे साथी खिलाड़ी, 2.21 लाख की इनामी कबड्डी प्रतियोगिता स्थगित  Latest Haryana News

[ad_1]

लाखनमाजरा के बास्केटबॉल के होनहार खिलाड़ी हार्दिक राठी के सीने पर जर्जर पोल गिरने से हुई मौत के बाद अब तक साथी खिलाड़ी सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं। वे इस भयावह मंजर को भूल नहीं पा रहे हैं। गांव के इसी मैदान पर 16 दिसंबर से होने वाली 2.21 लाख रुपये की इनामी कबड्डी प्रतियोगिता को भी स्थगित कर दिया गया है।

लाखनमाजरा के इंटरनेशनल खिलाड़ी सुनील ने बताया कि वह एसीजी स्पोर्ट्स भारतीय बास्केटबॉल लीग के ट्रायल में भाग लेने बंगलूरू गए थे। ट्रायल के बाद हार्दिक के हादसे के बारे में पता चलते ही वह वीरवार को बंगलूरू से सीधा गांव लौट आए।

सुनील ने बताया कि बंगलूरू में उसका ट्रायल पूरा हुआ ही था कि हार्दिक के हादसे के बारे में जूनियर खिलाड़ी ने फोन पर बताया। मेरे पास फोन आया कि मैदान में हार्दिक के साथ कोई हादसा हो गया है। मैंने सोचा हार्दिक को चोट लग गई होगी। साथी ने कहा, चोट नहीं बड़ा हादसा हो गया। पोल गिरने से उसकी मौत का वीडियो देखा तो वह एकदम से सुन हो गया। इस भयावह मंजर को वह अभी तक भूल नहीं पा रहा है। अब वह 1 दिसंबर को वापस बंगलूरू के लिए रवाना होंगे। 

खेल सुविधाओं को लेकर सरकार को लिखा था पत्र : सुमित

नेशनल खिलाड़ी सुमित राठी ने बताया कि लाखनमाजरा के मैदान में पुराने पोल लगे हुए थे। इसके लिए सरकार को पत्र भी लिखा था लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यदि उनकी मांग पूरी हो जाती तो उनका साथी हार्दिक आज जिंदा होता। उन्होंने बताया कि बास्केटबॉल पोल को लगभग 10 साल बाद बदल देना चाहिए। जमीन में गड़ने के कारण जंग लग जाता है। हादसे वाले पोल को गड़े 15 साल से अधिक हो गए हैं। कोच कबड्डी कोच रिंकू राठी ने बताया कि 16 दिसंबर को 2.21 लाख रुपये की इनामी कबड्डी प्रतियोगिता को अभी स्थगित कर दिया गया। अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

[ad_2]
हार्दिक मौत का मामला: सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे साथी खिलाड़ी, 2.21 लाख की इनामी कबड्डी प्रतियोगिता स्थगित

Fatehabad News: गांव ढिंगसरा का खेल मैदान बदहाली का शिकार, युवा खिलाड़ी परेशान  Haryana Circle News

Fatehabad News: गांव ढिंगसरा का खेल मैदान बदहाली का शिकार, युवा खिलाड़ी परेशान Haryana Circle News

Fatehabad News: अवैध कट पर मोड़ कहीं तोड़ न दे सांसों की डोर…  Haryana Circle News

Fatehabad News: अवैध कट पर मोड़ कहीं तोड़ न दे सांसों की डोर… Haryana Circle News