in

हार्दिक पांड्या ने हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम, T20 में पहली बार किसी भारतीय ने किया ये बड़ा करिश्मा – India TV Hindi Today Sports News

हार्दिक पांड्या ने हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम, T20 में पहली बार किसी भारतीय ने किया ये बड़ा करिश्मा – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : AP
हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में गेंद से कमाल कर दिया। IPL 2025 के 20वें मैच में हार्दिक पांड्या ने अपने एक ही ओवर में आरसीबी के 2 बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया। हार्दिक ने सबसे पहले अर्धशतक पूरा कर चुके विराट कोहली को अपना शिकार बनाया और फिर लियम लिविंगस्टन को पवेलियन भेजा। इस तरह हार्दिक ने T20 क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान रच दिया। हार्दिक पांड्या T20 क्रिकेट में 5000 रन और 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं। आज से पहले कोई भारतीय ये करिश्मा नहीं कर सका था। हार्दिक के नाम T20 क्रिकेट में 5390 रन दर्ज हैं। T20 में 5000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले हार्दिक दुनिया के 12वें खिलाड़ी हैं। 

एक ही ओवर में किया कमाल 

हार्दिक पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहला विकेट पहले ही ओवर में गिरने के बाद कोहली ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर RCB की पारी को संभाला और स्कोर 90 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद हार्दिक 14वें ओवर में अपना तीसरे ओवर फेंकने आए हार्दिक ने पहली ही गेंद पर कोहली को चलता किया। कोहली फुलर गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर जाकर फाइन खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले से लगने के बाद डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े नमन धीर के हाथों में चली गई। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद लियम लिविंगस्टन डक पर पवेलियन लौट गए। लियम ऑफ स्टंप के बाहर की गुड लेंथ पर स्कूप करने गए और गेंद बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड पर खड़े बुमराह के  पास चली गई। इस तरह हार्दिक ने एक ही ओवर में 2 बड़े विकेट लेकर बड़ा कारनामा कर दिया।

#

T20 में छुआ ऐतिहासिक मुकाम

हार्दिक पांड्या ने विराट और लिविंगस्टन को आउट करते ही T20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। पांड्या ने 291वें T20 मैच की 232वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया। हार्दिक T20 क्रिकेट में 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले भारत के 17वें गेंदबाज हैं। T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने 365 विकेट अपने नाम किए हैं। T20 में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा सिर्फ 4 ही गेंदबाजों ने किया हैं। इसमें चहल के अलावा पीयूष चावला, आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं।

Latest Cricket News



[ad_2]
हार्दिक पांड्या ने हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम, T20 में पहली बार किसी भारतीय ने किया ये बड़ा करिश्मा – India TV Hindi

USA: 26/11 हमले के आतंकी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील खारिज – India TV Hindi Today World News

USA: 26/11 हमले के आतंकी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील खारिज – India TV Hindi Today World News

पंजाब में आरटीए दफ्तरों में विजिलेंस की छापेमारी:  16 FIR दर्ज कर 24 आरोपी गिरफ्तार, ड्राइविंग लाइसेंस व सेवाओं के बदले लेते थे रिश्वत – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में आरटीए दफ्तरों में विजिलेंस की छापेमारी: 16 FIR दर्ज कर 24 आरोपी गिरफ्तार, ड्राइविंग लाइसेंस व सेवाओं के बदले लेते थे रिश्वत – Punjab News Chandigarh News Updates