in

हार्दिक पांड्या की आंख के ऊपर लगे 7 टांके, दिखाया गजब जज्बा, चोट के बावजूद खेली तूफानी पारी Today Sports News

हार्दिक पांड्या की आंख के ऊपर लगे 7 टांके, दिखाया गजब जज्बा, चोट के बावजूद खेली तूफानी पारी Today Sports News
#

[ad_1]

Hardik Pandya IPL 2025: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले गंभीर चोट लग गई थी. उनकी आंख बाल-बाल बची. आंख के ऊपर लगी चोट के बाद उनके 7 टांके लगाए गए थे, बावजूद इसके कप्तान ने गजब का जज्बा दिखाया और मैदान पर उतरे.

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था. रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. रिकेल्टन 38 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके जड़े. 

रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 53 रन बनाए. रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 94 रनों की साझेदारी की. सूर्या और हार्दिक ने 48-48 रन बनाए, दोनों नाबाद रहे और दोनों ने ही 23-23 गेंदें खेली.

मैच से पहले हार्दिक पांड्या को आए 7 टांके

टॉस में जब हार्दिक पांड्या आए तब उनकी आंख के ऊपर पट्टी बंधी हुई थी और उन्होंने एक चश्मा भी पहना हुआ था. तब पता चला कि मैच से पहले उनकी आंख के ऊपर चोट लगी थी और उन्हें 7 टांके आए, बावजूद उन्होंने आराम नहीं किया बल्कि महत्वपूर्ण मैच में मैदान पर उतरे. 

हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली, 23 गेंदों में उन्होंने 1 छक्का और 6 चौकों की मदद से 48 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 117 रनों पर सिमट गई और मुंबई इंडियंस ने 100 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. शानदार बल्लेबाजी के बाद कप्तान ने 1 विकेट भी चटकाया. उन्होंने 1 ही ओवर डाला, जिसमें मात्र 2 रन देकर इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए शुभम दुबे को आउट किया.

IPL 2025 अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंची मुंबई इंडियंस

शुरूआती 5 मैचों में लड़खड़ाई नजर आ रही मुंबई इंडियंस अब जीत के रथ पर सवार हो चुकी है. उसने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज की है. ये उसकी IPL 2025 में 11 मैचों में 7वीं जीत है. 14 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है. अब अगर वह एक मैच और जीत लेगी तो उसकी प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो जाएगी.



[ad_2]
हार्दिक पांड्या की आंख के ऊपर लगे 7 टांके, दिखाया गजब जज्बा, चोट के बावजूद खेली तूफानी पारी

तिरुवनंतपुरम: पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह Politics & News

तिरुवनंतपुरम: पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह Politics & News

Sirsa News: दुकानदारों को अफसरों ने पार्किंग शुरू कराने का दिया आश्वासन, धरना खत्म Latest Haryana News

Sirsa News: दुकानदारों को अफसरों ने पार्किंग शुरू कराने का दिया आश्वासन, धरना खत्म Latest Haryana News