in

हार्दिक ‘कुंग फू पांड्या’, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का तुरुप का इक्का? आंकड़े देख रह जाएंग Today Sports News

हार्दिक ‘कुंग फू पांड्या’, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का तुरुप का इक्का? आंकड़े देख रह जाएंग Today Sports News
#

[ad_1]

Hardik Pandya Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) मैच से होगा. वहीं भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश (IND vs BAN) से होगा. टीम इंडिया के स्क्वाड पर नजर डालें तो उसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. मगर चैंपियंस ट्रॉफी में ये सीनियर खिलाड़ी नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

#

हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया का तुरुप का इक्का?

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 50-ओवर फॉर्मेट में खेली जाएगी. हार्दिक पांड्या के ODI क्रिकेट में आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि वो ‘कुंग फू अंदाज’ में विरोधी टीमों के छक्के छुड़ा सकते हैं. हार्दिक ऐसे ही विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक नहीं हैं. उन्होंने अब तक वनडे मैचों की 64 पारियों में बैटिंग करते हुए 1,805 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 33.42 का रहा है और 11 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. ODI मैचों में हार्दिक के गेंदबाजी आंकड़े भी बेहतरीन रहे हैं. उन्होंने अब तक 83 वनडे पारियों में गेंदबाजी करते हुए 87 विकेट लिए हैं. गेंदबाजी में उनका इकॉनमी रेट 5.59 का रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार्दिक पांड्या इसलिए भी भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्लेयर होंगे क्योंकि वो तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे होंगे. चूंकि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में हार्दिक का रोल बहुत अहम हो जाता है.

हार्दिक को सही से करना होगा मैनेज

हार्दिक पांड्या भारत की व्हाइट बॉल टीमों का नियमित हिस्सा बने रहे हैं. उन्हें आमतौर पर छठे क्रम पर बैटिंग करते देखा जाता है. मगर मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनसे 7-नंबर पर बैटिंग करवाई गई थी. अपने रेगुलर क्रम के बजाय 7वें नंबर पर बैटिंग करना ही शायद वह वजह रही कि हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ बढ़िया बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. टीम इंडिया अगर हार्दिक की काबिलियत का भरपूर फायदा उठाना चाहती है तो बेहतर होगा कि अपनी रेगुलर बैटिंग पोजीशन यानी छठे क्रम पर बैटिंग के लिए भेजा जाए.

#

यह भी पढ़ें:

सबसे ज्यादा रन, अर्धशतकों का नया कीर्तिमान, Champions Trophy में विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड

[ad_2]
हार्दिक ‘कुंग फू पांड्या’, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का तुरुप का इक्का? आंकड़े देख रह जाएंग

#
फौजी पिता का अनोखा तोहफा, मृत बेटे के अंगों को किया दान, कई लोगों की बच गई जान – India TV Hindi Politics & News

फौजी पिता का अनोखा तोहफा, मृत बेटे के अंगों को किया दान, कई लोगों की बच गई जान – India TV Hindi Politics & News

हमास का बड़ा ऐलान, शनिवार को रिहा करेगा इजरायल के 6 बंधक, 4 के शव भी सौंपेगा – India TV Hindi Today World News

हमास का बड़ा ऐलान, शनिवार को रिहा करेगा इजरायल के 6 बंधक, 4 के शव भी सौंपेगा – India TV Hindi Today World News