[ad_1]
लश्कर-ए-तैयबा के सीनियर कमांडर सैफुल्लाह सैफ का यह वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भारत को धमकी देता है।
आतंकवादी हाफिज सईद भारत पर हमले के लिए नई साजिश रच रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सईद इन हमलों के लिए बांग्लादेश को लॉन्चपैड के रूप में तैयार कर रहा है।
यह खुलासा पाकिस्तान के खैरपुर तामेवाली में 30 अक्टूबर को हुई एक रैली के वीडियो से हुआ। लश्कर-ए-तैयबा के सीनियर कमांडर सैफुल्लाह सैफ ने कहा, ‘हाफिज सईद खाली नहीं बैठे हैं, वे बांग्लादेश के रास्ते भारत पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं।’
सैफ ने कहा- भारत हम पर चढ़ा हुआ था, अमेरिका उनके साथ था। लेकिन आज उनका साथ कोई नहीं दे रहा। सैफ ने दावा किया कि लश्कर के आतंकी पहले से ही बांग्लादेश में सक्रिय हैं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का बदला लेने को तैयार हैं।
सूत्रों के अनुसार, हाफिज सईद ने अपने करीबी साथी को बांग्लादेश भेजा है, जो वहां के युवाओं को ट्रेनिंग दे रहा है।
जंग छेड़ने के लिए बच्चों को उकसा रहा आतंकी
रैली में आतंकवादी सैफ ने लोगों को भारत के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए उकसाया। इस रैली मेंं बच्चे भी मौजूद थे। आतंकी संगठन नाबालिगों को भी भड़काकर भारत के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहते हैं।
सैफ ने पाकिस्तानी सेना की तारीफ करते हुए झूठा दावा किया कि 9-10 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में कार्रवाई हुई।
उसने कहा, ‘अब अमेरिका हमारे साथ है। बांग्लादेश भी फिर से पाकिस्तान के करीब आ रहा है।’
लश्कर डिप्टी चीफ ने हिंदुओं का सफाया करने की धमकी दी थी
हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो भारत से हिंदुओं का सफाया करने की धमकी दे रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले से पहले का था। कसूरी इस हमले के मास्टरमाइंड में से एक है।
वीडियो में वह कहता है, ‘हमारे काफिले न रुकेंगे, न थमेंगे और तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक पूरे हिंदुस्तान पर ‘ला इलाहा इलल्लाह’ (अल्लाह के अलावा कोई दूसरा नहीं) के परचम लहरा नहीं देते।’
कसूरी आगे कहता है, ‘ये वक्त आने वाला है, कोई नाउम्मीदी नहीं। हम जिस मैदान में खड़े हुए हैं, अपने दुश्मन को चारो खाने चित्त किया है। ये हिंदू हमारे सामने क्या है। हिंदुस्तान का हिंदू मिट जाएगा और इस्लाम का राज आने वाला है।’
कसूरी वीडियो में कहता है कि ये भाषण वो लश्कर के मुरीदके हेडक्वार्टर से दे रहा है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लश्कर के इस हेडक्वार्टर पर हमला बोला था। बाद में पाकिस्तानी सेना ने झूठा दावा किया था कि यह आतंकवादी अड्डा नहीं, बल्कि एक मस्जिद है।

लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी का वायरल वीडियो जिसमें वो भारत को धमकी देता है।
कसूरी बोला- पाकिस्तान मुस्लिमों का हमदर्द
कसूरी ने पाकिस्तान को ‘अल्लाह की दी हुई पनाहगार’ बताया। उसने कहा- पाकिस्तान सलामती और अमन की सरजमीं है, ये दुनियाभर के मुस्लिमों का हमदर्द और मददगार है।
इसके अलावा कसूरी ने दुनिया से पाकिस्तान की कद्र करने और जुड़ने को कहा।
कसूरी ने PM मोदी को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी
इससे पहले 17 सितंबर को कसूरी ने टेलीग्राम पर वीडियो जारी कर भारत और पीएम मोदी को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
वीडियो में, कसूरी ने चेतावनी दी कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय बांधों, नदियों और इलाकों पर कब्जा करने की कोशिशें की जाएगी।
कसूरी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान सरकार और सेना आतंकवादी संगठन को मुरीदके में अपना मुख्यालय फिर से बनाने के लिए धन मुहैया करा रही है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह कर दिया गया था।

पाकिस्तानी सेना के अफसर कसूरी का फूल देकर स्वागत करते हुए।
हाफिज सईद का दाहिना हाथ है कसूरी
कसूरी जम्मू-कश्मीर में लश्कर और TRF की आतंकवादी गतिविधियों का मेन ऑपरेटर है। कसूरी को सैफुल्लाह खालिद के नाम से भी कहा जाता है। वह इंटरनेशनल आतंकी हाफिज सईद का दाहिना हाथ
माना जाता है। सैफुल्लाह लग्जरी कारों का शौकीन है। वह हमेशा कई लेयर की मॉडर्न हथियारों से लैस आतंकियों के घेरे में रहता है।
कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद ISI ने TRF बनाया। TRF लश्कर के फंडिंग चैनलों से चलता है। पहलगाम में हुए हमले के पहले भी वह कश्मीर घाटी में कई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिलवाता रहा है।
—————————–
ये खबर भी पढ़ें…
आसिम मुनीर के लिए पाकिस्तान संविधान बदल रहा: तीनों सेनाओं के प्रमुख बनेंगे, पहली बार ये पद बनाया गया; मई में फील्ड मार्शल बने थे

पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर को तीनों सेनाओं का प्रमुख बनाने के लिए संविधान में बदलाव कर रहा है। अब उन्हें देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनाया जाएगा। यह भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की तरह होगा। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
हाफिज सईद बांग्लादेश पहुंचा, वहां से भारत पर हमला करेगा: लश्कर कमांडर ने बताया- लड़ाकों को ट्रेनिंग दे रहे, ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने की तैयारी

