हादसों ने ले ली दो की जान, महिला घायल


ख़बर सुनें

रेवाड़ी/धारूहेड़ा। सड़क हादसे में दो की जान चली गई। पहला हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक के पास और दूसरा हादसा धारूहेड़ा में हुआ। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला महेंद्रगढ़ के गांव बनहाड़ी निवासी सुरेंद्र शनिवार को अपनी बाइक से दिल्ली-जयपुर हाईवे से गुजर रहे थे। जब वे हाईवे पर बनीपुर चौक के निकट पहुंचे तभी एक कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और गांव साबन निवासी मंजीत की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
उधर, धारूहेड़ा में भगत सिंह चौक के पास रविवार की दोपहर में एक ट्रॉले की चपेट में आने से स्कूटी सवार बेटे की मौत हो गई। वहीं उसकी मां घायल हो गई। सेक्टर छह थाना पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से भिवानी निवासी महिला सोनू देवी ने बताया कि वह अपने बेटे 13 वर्षीय लक्ष्य के साथ स्कूटी से भगत सिंह चौक की ओर जा रही थी कि पीछे से एक ट्रॉले ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में सोनू देवी घायल हो गई, जबकि उनके 13 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है तथा ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेवाड़ी/धारूहेड़ा। सड़क हादसे में दो की जान चली गई। पहला हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक के पास और दूसरा हादसा धारूहेड़ा में हुआ। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला महेंद्रगढ़ के गांव बनहाड़ी निवासी सुरेंद्र शनिवार को अपनी बाइक से दिल्ली-जयपुर हाईवे से गुजर रहे थे। जब वे हाईवे पर बनीपुर चौक के निकट पहुंचे तभी एक कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और गांव साबन निवासी मंजीत की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

उधर, धारूहेड़ा में भगत सिंह चौक के पास रविवार की दोपहर में एक ट्रॉले की चपेट में आने से स्कूटी सवार बेटे की मौत हो गई। वहीं उसकी मां घायल हो गई। सेक्टर छह थाना पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से भिवानी निवासी महिला सोनू देवी ने बताया कि वह अपने बेटे 13 वर्षीय लक्ष्य के साथ स्कूटी से भगत सिंह चौक की ओर जा रही थी कि पीछे से एक ट्रॉले ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में सोनू देवी घायल हो गई, जबकि उनके 13 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है तथा ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

निकाय चुनाव : जिले में 75.5% हुआ मतदान

जेजेपी प्रत्याशी पर लगे रुपये बांटने के आरोप, भाजपा और जजपा के प्रत्याशी भिड़े