{“_id”:”6818a4f0a5324755780d03d0″,”slug”:”man-entered-mosque-with-a-stick-said-ram-ram-told-reason-for-coming-i-had-come-to-see-if-anyone-awake-or-not-2025-05-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हाथ में डंडा लेकर मस्जिद में घुसा युवक: बोला राम-राम, आने की वजह बताई- देखने आया था कोई जाग रहा है या नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हांसी (हिसार)
Published by: विकास कुमार
Updated Mon, 05 May 2025 05:15 PM IST
मस्जिद के इमाम मोहम्मद तसलेम ने बताया कि रात को वह गेट बंद करना भूल गए थे। सुबह एक युवक गेट से मस्जिद में घुस गया और दबे पांव सीढ़ियों से ऊपर आने लगा। हालांकि, इस दौरान मस्जिद में मौजूद व्यक्ति को देख वह नीचे लौट गया। जब उसे रोका तो उसने राम-राम बोला।
डंडा लेकर मस्जिद में घुसा युवक बोला राम राम – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हरियाणा के हिसार स्थित हांसी के दयाल सिंह कॉलोनी स्थित मस्जिद में रविवार सुबह करीब पौने पांच बजे एक युवक हाथ में डंडा लेकर घुस गया। युवक सीढ़ियों से ऊपर जाने लगा तो उसे एक व्यक्ति मिला, जिसे उसने राम-राम बोला। करीब एक मिनट तक वह मस्जिद में रुका। घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस बारे में मस्जिद के इमाम मोहम्मद तसलेम ने सिसाय पुलिस चौकी में शिकायत दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक दिमागी रूप से कमजोर है।
Trending Videos
[ad_2]
हाथ में डंडा लेकर मस्जिद में घुसा युवक: बोला राम-राम, आने की वजह बताई- देखने आया था कोई जाग रहा है या नहीं