in

हाथों में तलवार लिए शेर की तरह दहाड़े विक्की कौशल: ‘छावा’ के टीजर में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखे, औरंगजेब बने अक्षय खन्ना को पहचानना मुश्किल Latest Entertainment News

हाथों में तलवार लिए शेर की तरह दहाड़े विक्की कौशल:  ‘छावा’ के टीजर में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखे, औरंगजेब बने अक्षय खन्ना को पहचानना मुश्किल Latest Entertainment News

[ad_1]

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी। जानते हैं टीजर में क्या है खास और क्या है खामियां…

1 मिनट 14 सेकंड के टीजर की शुरुआत छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल की एंट्री से होती है। टीजर की शुरुआत में बैकग्राउंड से विक्की की आवाज आती है जिसमें वो कहते हैं, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहते हैं और शेर के बच्चे को ‘छावा”।

संभाजी के रोल के लिए विक्की ने वजन बढ़ाया है।

संभाजी के रोल के लिए विक्की ने वजन बढ़ाया है।

इसके बाद शुरू होती है शूरवीर संभाजी महाराज की कहानी, जहां शेर की तरह दहाड़ते हुए विक्की सभी दुश्मनों पर एक साथ वार करते हैं।

नेवर सीन अवतार में दिखे विक्की

छोटे से टीजर में विक्की का नेवर सीन अवतार देखने को मिला है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि एक महीने पहले तक तौबा तौबा पर कूल डूड की तरह डांस करने वाले विक्की का इतना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलेगा। उनके इंटेंस लुक और एक्शन अवतार ने सभी को इंप्रेस कर दिया है।

विक्की ने एक इंटरव्यू में कहा था कि संभाजी महाराज का किरदार निभाना बेहद जिम्मेदारी भरा रहा।

विक्की ने एक इंटरव्यू में कहा था कि संभाजी महाराज का किरदार निभाना बेहद जिम्मेदारी भरा रहा।

विक्की के करियर की ये पहली पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म का टीजर देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। खुद विक्की ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है जिसपर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

विक्की की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स।

विक्की की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स।

एक यूजर ने लिखा, रोंगटे खड़े हो गए। एक और यूजर ने लिखा, इसे कहते हैं वर्सटालिटी VK। एक अन्य यूजर ने लिखा, ये साल आपका है विक्की। एक यूजर ने लिखा, विक्की प्लीज… कितना दिल जीतोगे।

संभाजी महाराज के लुक में विक्की।

संभाजी महाराज के लुक में विक्की।

औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना को पहचानना मुश्किल

फिल्म में रश्मिका मंदाना विक्की की पत्नी येसुबाई भोंसले के किरदार में नजर आएंगी लेकिन टीजर में उनकी झलक देखने को नहीं मिली है। वहीं टीजर में अक्षय खन्ना को औरंगजेब के किरदार में देखकर सब हैरान रह गए हैं। ट्रांसफॉर्मेशन देख किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि वो अक्षय खन्ना ही हैं। आंखों में काजल, सफेद दाढ़ी में अक्षय को औरंगजेब के रोल में पहचानना बेहद कठिन है।

'छावा' में अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे।

‘छावा’ में अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे।

वैसे कुल मिलाकर टीजर इम्प्रेसिव तो है लेकिन विक्की को संभा महाराज के रोल में देखकर कहीं न कहीं फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के रणवीर सिंह की याद आती है। वहीं, टीजर देखकर इससे 2020 में आई फिल्म ‘तान्हाजी’ जैसी फीलिंग आ रही है। फिल्म ‘तान्हाजी’ मराठा योद्धा तान्हाजी मालुसरेहास के जीवन पर आधारित थी जिसमें अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

अब देखना है कि ‘छावा’ पिछली रिलीज हुई पीरियड ड्रामा फिल्मों से कितनी अलग साबित होती है और बॉक्स ऑफिस पर इसका क्या हश्र होता है। फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इस फिल्म से पहले भी विक्की लक्ष्मण उतेकर के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में काम कर चुके हैं।

[ad_2]
हाथों में तलवार लिए शेर की तरह दहाड़े विक्की कौशल: ‘छावा’ के टीजर में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखे, औरंगजेब बने अक्षय खन्ना को पहचानना मुश्किल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अफगानिस्तान की ओर से आतंकियों ने किया बड़ा हमला – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अफगानिस्तान की ओर से आतंकियों ने किया बड़ा हमला – India TV Hindi Today World News

हरियाणा में BJP ने मेनिफेस्टो कमेटी से सभी इलाके साधे:  किरण चौधरी-भव्य बिश्नोई शामिल; बागी तेवर दिखा रहे रणजीत चौटाला को जगह नहीं – Hisar News Latest Haryana News

हरियाणा में BJP ने मेनिफेस्टो कमेटी से सभी इलाके साधे: किरण चौधरी-भव्य बिश्नोई शामिल; बागी तेवर दिखा रहे रणजीत चौटाला को जगह नहीं – Hisar News Latest Haryana News