in

‘हाउसफुल 5’ हिट होगी या फ्लॉप, अभी-अभी हुआ कन्फर्म! आंकड़ों ने दिया सबूत Latest Entertainment News

‘हाउसफुल 5’ हिट होगी या फ्लॉप, अभी-अभी हुआ कन्फर्म! आंकड़ों ने दिया सबूत Latest Entertainment News

[ad_1]

Housefull 5 Hit or Flop: ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में ही धमाल मचाते हुए 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती दिख रही है और अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ दो दिन में निकालकर मेकर्स को और भी उम्मीदें बंधा दी हैं.

फिल्म की ओपनिंग जितनी हुई उससे ज्यादा इसने दूसरे दिन कमाते हुए कमाई का अर्धशतक मार दिया है. इसे देखते हुए जाहिर है कि मेकर्स को उम्मीदें बंध गई होंगी कि फिल्म कुछ बड़ा जरूर करेगी. तो ऐसे में समझते हैं कि फिल्म के हिट होने के कितने चांस हैं.

‘हाउसफुल 5’ हिट होगी या फ्लॉप?

अभी ये कहना तो जल्दबाजी होगी कि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, लेकिन अभी तक के आंकड़े और इस फ्रेंचाइजी की पिछली 4 फिल्मों का रिकॉर्ड इसके हिट होने के संकेत दे रहा है. यहां जानते हैं कैसे

‘हाउसफुल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन वर्ल्डवाइड 40.75 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन की 30 करोड़ रुपये कमाई जोड़ दें तो ये करीब 70.75 करोड़ पहुंचता है. यानी फिल्म ने अपने 225 करोड़ रुपये के बजट का करीब 31 प्रतिशत निकाल चुकी है, जबकि इसमें दूसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जुड़ा नहीं है. उसके आने के बाद ये प्रतिशत और बढ़ सकता है.

हाउसफुल फ्रेंचाइजी का इतिहास

हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों पर नजर डालें तो इसकी हर अगली फिल्म ने पिछली फिल्म से ओवरऑल ज्यादा कमाई की है. पहली फिल्म ने 72 करोड़, दूसरी ने 112 करोड़, तीसरी ने 185 करोड़ और चौथी ने 210 करोड़ रुपये कमाए थे.

फिल्म की दो दिनों की कमाई देखकर लग रहा है कि हाउसफुल 5 इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सबसे ज्यादा कमाई करेगी और अगर ऐसा होता है तो फिल्म का हिट होना तय है.


2 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा टच करने के क्या हैं मायने?

इस साल 2 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा टच करने वाली ये तीसरी फिल्म है. फिल्म ने अभी तक 54.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसके पहले विक्की कौशल की छावा और सलमान खान की सिकंदर ही ऐसा कर पाई थीं. फिल्म अभी कल भी छुट्टी का फायदा उठाकर और ज्यादा कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. ये भी इस ओर इशारा करता है कि फिल्म हिट साबित हो सकती है.



[ad_2]
‘हाउसफुल 5’ हिट होगी या फ्लॉप, अभी-अभी हुआ कन्फर्म! आंकड़ों ने दिया सबूत

मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद:  पिता ने DGP महाराष्ट्र से की शिकायत, प्रसारण पर रोक की मांग – Mansa News Latest Entertainment News

मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद: पिता ने DGP महाराष्ट्र से की शिकायत, प्रसारण पर रोक की मांग – Mansa News Latest Entertainment News

Indian astronaut Shukla Axiom-4 mission set for June 10 lift-off, dock at ISS after 28-hour flight Today World News

Indian astronaut Shukla Axiom-4 mission set for June 10 lift-off, dock at ISS after 28-hour flight Today World News