in

‘हाउसफुल 5’ से भी 100 गुना कॉमेडी डोज वाली ‘गोलमाल 5’ आने वाली है! जानें कब होगी रिलीज Latest Entertainment News

‘हाउसफुल 5’ से भी 100 गुना कॉमेडी डोज वाली ‘गोलमाल 5’ आने वाली है! जानें कब होगी रिलीज Latest Entertainment News

[ad_1]

Golmaal 5 Update: ‘गोलमाल’ फिल्मों के करोड़ों फैंस के लिए खुशी की खबर आ चुकी है. खबरें हैं कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी बहुत जल्द इस फ्रेंचाइजी के 5वें पार्ट यानी ‘गोलमाल 5’ पर काम करने के लिए तैयार हो गए हैं. तो चलिए जानते हैं कि ये फिल्म कब तक आ जाएगी. 

2026 में शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक , गोलमाल 5 की शूटिंग साल 2026 में शुरु होने की उम्मीदें हैं. फिलहाल रोहित शेट्टी मुंबई के एक्स पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक पर काम कर रहे हैं, जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. 

बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी, जिसके बाद रोहित गोलमाल 5 की तैयारी शुरु करेंगे. 

20 साल पूरे करेगा गोलमाल फम अनलिमिटेड

2006 में आई फिल्म गोलमाल फन अनलिमिटेड 2026 में अपने 20 साल पूरे कर लेगी, और इस मौके पर फैंचाइजी की अगली पार्ट रिलीज करने की प्लानिंग है. इस फिल्म के बाद 4 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.

फिर साथ दिखेगी गोलमाल की पुरानी टोली

अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर जैसे कलाकार एक बार दर्शकों के बीच फिर से हंसी का तड़का लगाने आ सकते हैं. वहीं श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू भी पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म का हिस्सा रहेंगे.

रोहित-अजय की हिट जोड़ी वापसी करेगी

रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने हाल ही में एक्शन फिल्म सिंघम अगेन में साथ काम किया था, जिसमें करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे शामिल थे. फिल्म की कमाई की बात करें, तो इसने वर्ल्डवाइड 402.26 करोड़ रुपये कमाए थे. अजय देवगन की बात करें, तो इनकी हाल ही में 1 मई 2025 को फिल्म रेड 2 रिलीज हुई थी, जिसे राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया था.

फैंस को है फिल्म का बेसब्री से इंतजार

गोलमाल जैसी फैंचाइजी फिल्म जब सालों बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करती है, तो लोगों की उम्मीदें बढ़ ही जाती हैं. अब देखना ये होगा की रोहित शेट्टी की ये फिल्म गोलमाल 5 कितनी बड़ी हिट साबित होगी. 

[ad_2]
‘हाउसफुल 5’ से भी 100 गुना कॉमेडी डोज वाली ‘गोलमाल 5’ आने वाली है! जानें कब होगी रिलीज

Stranded Kashmiri students being shifted out of Iran’s capital Tehran to Qom, say parents Today World News

Stranded Kashmiri students being shifted out of Iran’s capital Tehran to Qom, say parents Today World News

VIDEO: अजय देवगन के इस हमशक्ल को देख आप क्या कहेंगे? हंसना मना है… Latest Entertainment News

VIDEO: अजय देवगन के इस हमशक्ल को देख आप क्या कहेंगे? हंसना मना है… Latest Entertainment News