[ad_1]
Housefull 5 Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ओपनिंग डे से लेकर दूसरे वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला चुकी है. फिल्म न सिर्फ इंडिया में बल्कि वर्ल्डवाइड भी शानदार प्रदर्शन भी कर चुकी है. हालांकि, अब फिल्म के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं.
फिल्म को रिलीज हुए आज 11 दिन हो चुके हैं, तो सबसे पहले फिल्म की अभी तक की कमाई जानते हैं और फिर ये भी जानेंगे कि कौन सी वो मुश्किलें हैं जिनका इस फिल्म को सामना करना है.
‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन’ ने फिल्म की 10 दिनों की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए हैं जिसके हिसाब से फिल्म 162.69 करोड़ रुपये दूसरे वीकेंड तक कमा चुकी है.
वहीं आज की यानी 11वें दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सैक्निल्क पर आ चुके हैं. नीचे टेबल पर आप हर दिन का डेटा देख सकते हैं. बता दें कि आज का आंकड़ा फाइनल नहीं है और ये 4:25 बजे तक का है.
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
डे 1 | 24.35 |
डे 2 | 32.38 |
डे 3 | 35.10 |
डे 4 | 13.15 |
डे 5 | 11.70 |
डे 6 | 9.40 |
डे 7 | 7.50 |
डे 8 | 6.60 |
डे 9 | 10.21 |
डे 10 | 12.30 |
डे 11 | 1.77 |
टोटल | 164.46 |
‘हाउसफुल 5’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 10 दिनों में ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 244.46 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म का सैक्निल्क के मुताबिक, बजट 225 करोड़ रुपये है जिसमें प्रिंट और एडवर्टाइजमेंट की कॉस्ट शामिल नहीं है. अगर इसे जोड़ दें तो ये करीब 350 करोड़ रुपये पहुंचता है.
‘हाउसफुल 5’ के लिए मुश्किल खड़ी करेगी ‘सितारे जमीन पर’
अक्षय कुमार की फिल्म के लिए सबसे बड़ी मुश्किल आने वाली है. ‘सितारे जमीन पर’ के साथ सुपरस्टार आमिर खान 20 जून को आने वाले हैं. पिंकविला के मुताबिक, ये फिल्म ओपनिंग डे पर (Sitaare Zameen Par Opening Day Prediction) 12-15 करोड़ रुपये कमा सकती है.
दर्शकों में आमिर की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी है. ऐसे में जाहिर है कि उसका सीधा नुकसान ‘हाउसफुल 5’ को होगा.
इसके अलावा, ‘हाउसफुल 5’ अब भी अपना बजट निकालने से करीब 100 करोड़ की दूरी पर है. और वीकडेज की वजह से फिल्म की कमाई पर भी नेगेटिव असर पड़ा है.
ऐसे में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख समेत 19 सितारों से सजी इस फिल्म के लिए मुश्किलें बड़ी हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इन कठिनाइयों को पार कर पाती है या नहीं.
[ad_2]
‘हाउसफुल 5’ के सामने तमाम मुश्किलें, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की अग्निपरीक्षा!