in

‘हाउसफुल 5’ अर्ली रिव्यू: अक्षय ने लूटी महफिल, एक्टर ने लगाया कॉमेडी का जोरदार तड़का! Latest Entertainment News

‘हाउसफुल 5’ अर्ली रिव्यू: अक्षय ने लूटी महफिल, एक्टर ने लगाया कॉमेडी का जोरदार तड़का! Latest Entertainment News

[ad_1]

Housefull 5 Early Review: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ के चारों तरफ चर्चे हैं. फिल्म को लेकर बज बना हुआ है और दर्शकों में ऐसा एक्साइटमेंट है कि उनकी बेसब्री बढ़ती जा रही है. हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने 15 साल का सफर पूरा करते हुए अपनी पांचवीं किस्त सिनेमाहॉल में 6 जून को उतारने वाली है.

फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट इसलिए भी है क्योंकि ये फिल्म दो अलग-अलग क्लाइमैक्स के साथ रिलीज होने वाली है. ऐसे में बहुत से लोग फिल्म रिलीज से पहले फिल्म कैसी होगी, कॉमेडी का स्तर कैसा होगा, इस बात का अंदाजा लगाने में लगे हुए हैं. खैर फिल्म कैसी है इस बारे में आप 6 जून को ही पता कर पाएंगे, लेकिन फिल्म का अर्ली रिव्यू आ चुका है तो जल्दी से पढ़ लीजिए और जानिए कि ये फिल्म कैसी हो सकती है.

‘हाउसफुल 5’ का अर्ली रिव्यू
एक्टर-मॉडल कुलदीप गढ़वी ने फिल्म को लेकर रिव्यू पोस्ट किया है. उन्होंने ये बताया है कि ‘हाउसफुल 5’ की सेंसर स्क्रीनिंग देखकर वो ये रिव्यू लिख रहे हैं. उन्होंने फिल्म की थोड़ी सी कहानी बताई है कि फिल्म की शुरुआत कैसी होने वाली है.

इसके बाद वो लिखते हैं, ‘3 अलग-अलग जॉली यानी अक्षय, रितेश और फरदीन के आने से कन्फूयजन की वजह से सिचुएशन बहुत ज्यादा कॉमिक हो जाती है. लेकिन अचानक फिल्म में एक मर्डर के बाद फिल्म में कॉमेडी, ट्विस्ट और सस्पेंस का अच्छा मिक्सचर आता है.’

‘हाउसफुल 5’ में कैसा है एक्टर्स का काम?
गढ़वी ने फिल्म में सभी एक्टर्स की कॉमेडी और एक्टिंग को लेकर भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि ‘अक्षय कुमार जिस तरह से लोगों को हंसाते हैं वो लीजेंड हैं. उन्होंने हर सीन में छाप छोड़ी है.’ इसके अलावा, उन्होंने अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की भी खूब तारीफ की है.

फरदीन खान के बारे में गढ़वी ने लिखा है कि उनकी डायलॉग डिलिवरी और एक्सप्रेशन बहुत शानदार हैं. इसके अलावा फिल्म में मौजूद बाकी की स्टारकास्ट नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ से लेकर संजय दत्त और श्रेयस तलपड़े की एक्टिंग की भी तारीफ की है. उन्होंने फिल्म में मौजूद बाकी एक्ट्रेसेस के काम को भी बढ़िया बताया है.

इसके अलावा, सिनेमैटोग्राफी, एंडिटिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन वैल्यू की तारीफ करते हुए उन्होंने फिल्म को 5 में से साढ़े 4 स्टार दिए हैं.



[ad_2]
‘हाउसफुल 5’ अर्ली रिव्यू: अक्षय ने लूटी महफिल, एक्टर ने लगाया कॉमेडी का जोरदार तड़का!

The unsung heroes in Royal Challengers Bengaluru’s rise to the summit Today Sports News

The unsung heroes in Royal Challengers Bengaluru’s rise to the summit Today Sports News

राहुल गांधी की हरियाणा कांग्रेस को 1 नसीहत-2 सलाह:  मैसेज- गुटबाजी से पार्टी का नुकसान न करें, नई लीडरशिप को मौका मिलेगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

राहुल गांधी की हरियाणा कांग्रेस को 1 नसीहत-2 सलाह: मैसेज- गुटबाजी से पार्टी का नुकसान न करें, नई लीडरशिप को मौका मिलेगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates