in

हाई बीपी,कोलेस्ट्रॉल या फिर स्ट्रेस, किस चीज से हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा? Health Updates

हाई बीपी,कोलेस्ट्रॉल या फिर स्ट्रेस, किस चीज से हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा? Health Updates

[ad_1]

Heart Attack Cause : WHO के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हार्ट डिजीज की वजह से होती हैं. हर साल करीब 1.80 करोड़ लोग हार्ट अटैक या स्ट्रोक के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं. इसके पीछे एक नहीं कई वजहें हैं. जिनमें हाई बीपी (Blood Pressure), हाई कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) और स्ट्रेस (Stress) मुख्य कारण हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इनमें से कौन सा फैक्टर हार्ट अटैक (Heart Attack) के खतरे को सबसे ज्यादा बढ़ाता है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं…

#

यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस

हाई ब्लड प्रेशर हार्ट अटैक का एक प्रमुख कारण है. जब ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, तो हार्ट को ब्लड पंप करने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे हार्ट की मांसपेशियों पर दबाव बढ़ जाता है. इससे धमनियों में दरारें पड़ सकती हैं और रक्त वाहिकाएं (Blood Vessels) सिकुड़ सकती हैं, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

कोलेस्ट्रॉल

हार्ट अटैक के पीछे सबसे बड़ी वजहों में से एक हाई कोलेस्ट्रॉल है. जब तक कोलेस्ट्रॉल खतरे से पार नहीं चला जाता है, कोई लक्षण नजर नहीं आता है. कोलेस्ट्रॉल रक्त वाहिकाओं में जमा होकर उन्हें संकुचित कर देता है, जिससे हार्ट तक ब्लड सप्लाई कम हो जाती है. इससे दिल को ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देता है.

तीनों कारणों में हार्ट अटैक से सबसे ज्यादा खतरनाक कौन

हार्ट स्पेशलिस्ट्स के अनुसार, इन तीनों कारणों में हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक के खतरे को सबसे ज्यादा बढ़ाता है. बीपी हाई होने से धमनियों में दरारें पड़ सकती हैं और ब्लड वेसल्स सिंकुड़ सकती हैं, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

हालांकि, हाई कोलेस्ट्रॉल भी खतरनाक होता है, क्योंकि इसकी जानकारी देर लगती है और कई मामलों में तो जब तक हार्ट अटैक नहीं आता है, तब तक इसका पता भी नहीं चलता है.  यह ध्यान रखना जरूरी है कि इन तीनों कारणों को कंट्रोल करना हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए जरूरी है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कहीं आप भी तो नहीं जलाते मॉस्किटो कॉइल? तो पहले जान लें इसके नुकसान

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
हाई बीपी,कोलेस्ट्रॉल या फिर स्ट्रेस, किस चीज से हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा?

जल्दी पीरियड्स आने से बढ़ सकती है लड़कियों की हाइट, जानिए क्या कहती है रिसर्च Health Updates

जल्दी पीरियड्स आने से बढ़ सकती है लड़कियों की हाइट, जानिए क्या कहती है रिसर्च Health Updates

आधी रात को जेनेलिया से ब्रेकअप करके सोने चले गए थे रितेश देशमुख Latest Entertainment News

आधी रात को जेनेलिया से ब्रेकअप करके सोने चले गए थे रितेश देशमुख Latest Entertainment News