[ad_1]
.
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दो वकीलों सिमरनजीत सिंह ब्लासी और रवनीत कौर के खिलाफ सेक्टर-3 थाने में केस दर्ज करवाया है। एफआईआर में बीएनएस की धारा-109 (हत्या का प्रयास करना), 115(2) (जानबूझ कर चोट पहुंचाना) और 126 (गलत तरीके से रास्ता रोकना) लगाई गई है। आरोपी एडवोकेट ब्लासी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। ब्लासी को वीरवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी एडवोकेट रवनीत कौर को पुलिस वीरवार को गिरफ्तार कर सकती है।
चीफ जस्टिस की कोर्ट में…
महिला एडवोकेट ने लगाया लैपटॉप बैग जब्त करने का आरोप…..
बुधवार दोपहर 2 बजे एडवोकेट रवनीत कौर चीफ जस्टिस शील नागू की कोर्ट में गई और आरोप लगाया कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका लैपटॉप और बैग जब्त कर लिया है। रवनीत ने चीफ जस्टिस को इस याचिका पर बुधवार को ही सुनवाई करने को कहा। चीफ जस्टिस ने कहा कि याचिका पर प्रॉपर चैनल के तहत ही सुनवाई की जाएगी। रवनीत ने कहा ककि उनका लैपटॉप और बैग तो वापस करवा दीजिए। चीफ जस्टिस ने कहा कि वह इस मामले में दखल नहीं देंगे। कानून के अनुसार उनके पास याचिका आएगी तो इस पर सुनवाई करेंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एसएस नरुला ने विरोध दर्ज करते हुए कहा कि इस मामले पर कोई सुनवाई न की जाए। कोर्ट रूम में बढ़ती बहस देखकर चीफ जस्टिस ने दोनों पक्षों को कोर्ट रूम से बाहर जाने की हिदायत दी।
वकील को नंगी तलवार लेकर घूमते देख लोग खुद किनारे हो गए…
एक वीडियो में एडवोकेट सिमरनजीत सिंह ब्लासी कोर्ट परिसर में अपने कंधे पर नंगी तलवार और पीठ पर तीर-कमान लटकाए अंदर जाते दिख रहे हैं। उनके पास हथियार देखकर लोग खुद-ब-खुद साइड में हट रहे हैं। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस के पास पहुंची। सेक्टर-3 थाने से पहुंची टीम ने ब्लासी को पकड़ लिया।
आज बहिष्कार कर सकते हैं वकील
बार एसोसिएशन ने अपने सोशल मीडिया ग्रुप में नोटिस डाला था कि पुलिस आरोपी एडवोकेट के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो वह काम का बहिष्कार करेंगे। एक अन्य नोटिस ग्रुप में शेयर कर कहा गया कि सभी एडवोकेट्स वीरवार को काम का बहिष्कार करेंगे।
}वकीलों में मारपीट की वीडियो फुटेज और परिसर में तलवार और तीर-कमान लेकर घूमता आरोपी वकील।
आरोप है कि कोर्ट से बाहर निकलते ही रवनीत कौर ने हंगामा किया। वकील ब्लासी के साथ मिलकर बार एसोसिएशन के कार्यकारी कार्यालय में घुसीं, वहां सचिव के साथ बदसलूकी की। देखते ही देखते काफी वकील इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। कुछ वकीलों ने बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को अलग करने की कोशिश की। पुलिस के जवान भी उनको हटाते रहे, लेकिन दोनों पक्ष रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। मारपीट इतनी बढ़ गई कि बीच में खड़े अन्य वकील खुद को बचाने में इधर-उधर भागे। इस सबकी वीडियो वायरल है।
एक ही पक्ष के दो वकीलों पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार
[ad_2]
हाईकोर्ट में वकील वकील: दो पक्षों में मारपीट, तलवार व तीर-कमान लेकर घूमा एडवोकेट – Chandigarh News