in

हाईकोर्ट की फटकार के बाद ASI समेत 4 पर FIR: चंडीगढ़ पुलिस चौकी में यूथ अवार्डी से की थी मारपीट, शिकायत दर्ज करवाने गए थे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हाईकोर्ट की फटकार के बाद ASI समेत 4 पर FIR:  चंडीगढ़ पुलिस चौकी में यूथ अवार्डी से की थी मारपीट, शिकायत दर्ज करवाने गए थे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पुलिस चौकी में राेहित को मारपीट के बाद स्ट्रेचर पर लेकर जाते हुए।

चंडीगढ़ में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता और समाज सेवा के लिए रूस में सम्मानित हो चुके नेशनल यूथ अवार्डी रोहित कुमार से पुलिस चौकी में मारपीट करने वाले ASI सेवा सिंह समेत 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

.

सोमवार को ही हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई थी, जिसमें हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को फटकार लगाते हुए मामले में जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जबकि शिकायतकर्ता रोहित ने ASI सेवा सिंह, ASI रणजीत सिंह और कॉन्स्टेबल दीपक मारपीट के आरोप लगाए थे।

कोर्ट में मारपीट की वीडियो दिखाई

वकील हरमनजोत सिंह गिल ने सोमवार को रोहित के साथ हुई मारपीट मामले की सुनवाई में उनकी ओर से पुलिस चौकी के अंदर मारपीट की वीडियो कोर्ट को दिखाई, जिसे देखने के बाद चंडीगढ़ की एसएसपी को बुलाया गया, लेकिन वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं।

इसके बाद कोर्ट ने कहा कि जिस तरह से वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मारपीट के बाद पीड़ित को स्ट्रेचर पर लेकर जाया जा रहा है, ऐसा कौन करता है।

मारपीट के बाद पीड़ित रोहित को उठाते हुए।

#

केस दर्ज करने की धमकी

शिकायतकर्ता रोहित ने आरोप लगाया कि उनके पास सोमवार को कॉल आई थी और कॉल करने वाले ने कहा कि केस को यहीं खत्म कर दो वर्ना तेरे ऊपर भी एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी। यह बात उन्होंने अपने वकील को बताई और वकील हरमनजोत सिंह गिल द्वारा मंगलवार को एफआईआर करने की धमकी की बात को कोर्ट को अवगत करवाया गया और वकील ने कहा कि इस मामले को भी आज सुनवाई के लिए रखा गया है।

शिकायत दर्ज करवाने गए थे, पुलिस ने की मारपीट

पीड़ित रोहित ने बताया कि वह और उनका दोस्त गोबिंद 17 मार्च की शाम हल्लोमाजरा चौकी पहुंचे थे, जहां उनकी दो परिचित लड़कियां अपने पिता के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराने आई थीं।

आरोप है कि पुलिस ने लड़कियों की मदद करने के बजाय उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। जब रोहित और उनके दोस्त ने पुलिस से मानवता दिखाने की अपील की, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

रोहित ने कहा कि पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हुई है। इसके अलावा, वहां मौजूद लोगों ने भी अपने मोबाइल में घटना की वीडियो बनाई, जिसमें रोहित घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा दिख रहा है, जबकि पुलिसकर्मी वहीं खड़े नजर आ रहे हैं।

[ad_2]
हाईकोर्ट की फटकार के बाद ASI समेत 4 पर FIR: चंडीगढ़ पुलिस चौकी में यूथ अवार्डी से की थी मारपीट, शिकायत दर्ज करवाने गए थे – Chandigarh News

U.S. student visa may be revoked if students drop out, skip classes without informing: Embassy in India cautions Today World News

U.S. student visa may be revoked if students drop out, skip classes without informing: Embassy in India cautions Today World News

रोज खाएं इतने अखरोट…दिमाग होगा तेज, वजन रहेगा कंट्र्रोल, डाइजे​शन में भी दिखेगा सुधार Health Updates

रोज खाएं इतने अखरोट…दिमाग होगा तेज, वजन रहेगा कंट्र्रोल, डाइजे​शन में भी दिखेगा सुधार Health Updates