in

‘हां हो रहा है’, 9 साल बाद टूट रहा है दिव्यांका-विवेक का रिश्ता, तलाक पर कही ये बात Latest Entertainment News

‘हां हो रहा है’, 9 साल बाद टूट रहा है दिव्यांका-विवेक का रिश्ता, तलाक पर कही ये बात Latest Entertainment News

[ad_1]

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. पिछले कई दिनों से खबरें हैं कि एक्ट्रेस अपने पति विवेक दहिया से तलाक लेने वाली हैं.

#
वहीं अब इन खबरों पर कपल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में चुप्पी तोड़ी है. दरअसल विवेक एक यूजर ने उनकी वीडियो में तलाक का कमेंट किया था. जिसपर विवेक ने सबको करारा जवाब दिया.

वहीं अब इन खबरों पर कपल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में चुप्पी तोड़ी है. दरअसल विवेक एक यूजर ने उनकी वीडियो में तलाक का कमेंट किया था. जिसपर विवेक ने सबको करारा जवाब दिया.

विवेक ने कहा कि, हां हो रहा है, लेकिन क्या जो तलाक लेने वाले होते हैं वो क्या साथ में ये सब करते हैं. साथ में खाना बनाते हैं?

विवेक ने कहा कि, हां हो रहा है, लेकिन क्या जो तलाक लेने वाले होते हैं वो क्या साथ में ये सब करते हैं. साथ में खाना बनाते हैं?

इसके बाद दिव्यांका ने कहा कि, ‘पति डेंगू वाली पत्नी के कैलोरी के लिए चॉकलेट बना रहा है. क्या तलाक लेते तो ये बनता?’

इसके बाद दिव्यांका ने कहा कि, ‘पति डेंगू वाली पत्नी के कैलोरी के लिए चॉकलेट बना रहा है. क्या तलाक लेते तो ये बनता?’

विवेक ने ये भी कहा कि, आप प्लीज हर चीज को सच मत मानिए, ये सब नंबर्स के लिए है. आप सब इतने भोले मत बनिए.

विवेक ने ये भी कहा कि, आप प्लीज हर चीज को सच मत मानिए, ये सब नंबर्स के लिए है. आप सब इतने भोले मत बनिए.

#
वहीं बेबी प्लानिंग को लेकर विवेक ने कहा कि, ‘इसका जवाब मेरे पास नहीं है, ये तो ऊपरवाला ही जानता है’

वहीं बेबी प्लानिंग को लेकर विवेक ने कहा कि, ‘इसका जवाब मेरे पास नहीं है, ये तो ऊपरवाला ही जानता है’

बता दें कि दिव्यांका और विवेक ने 8 जुलाई 2016 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ के सेट पर हुई थी.

बता दें कि दिव्यांका और विवेक ने 8 जुलाई 2016 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ के सेट पर हुई थी.

Published at : 25 Apr 2025 03:33 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

[ad_2]
‘हां हो रहा है’, 9 साल बाद टूट रहा है दिव्यांका-विवेक का रिश्ता, तलाक पर कही ये बात

WhatsApp का नया फीचर: अब आपकी चैट्स रहेंगी पूरी तरह सुरक्षित, जानें कैसे एक्टिवेट करें Today Tech News

WhatsApp का नया फीचर: अब आपकी चैट्स रहेंगी पूरी तरह सुरक्षित, जानें कैसे एक्टिवेट करें Today Tech News

OpenAI ने सभी ChatGPT यूजर्स के लिए फ्री ‘Deep Research’ टूल का हल्का वर्ज़न किया लॉन्च Today Tech News

OpenAI ने सभी ChatGPT यूजर्स के लिए फ्री ‘Deep Research’ टूल का हल्का वर्ज़न किया लॉन्च Today Tech News