[ad_1]
चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान।
हरियाणा के हिसार के हांसी में बंद घर से चोरों ने 10 तोले सोने के जेवर, कैश और अन्य सामान चोरी कर लिया। परिवार मकान को ताला लगाकर शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली गया था। वापस आए ताे ताला टूटा मिला और सारा सामान इधर- उधर बिखरा पड़ा था। पुलिस ने केस द
.
पुलिस को दी शिकायत में हांसी में तिकोना पार्क नजदीक रहने वाले मोनू ने बताया कि 14 अगस्त को वह अपने परिवार सहित दिल्ली में एक शादी मे शामिल होने के लिए गए थे। इसके बाद अगले दिन यानी 15 अगस्त की शाम को 4 बजे के क़रीब वापस घर पर आए। उन्होंने देखा कि कमरे के अंदर दरवाज़े का ताला टूटा पड़ा हुआ था। अंदर जाकर देखा की घर मे सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था।
देखें घर में हुई चोरी की कुछ PHOTOS…
चोरी के बाद खुली पड़ा अलमारी। इसमें चोर कैश व जेवर ले गए।
चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान।
चोरों द्वारा तोड़ी गई घर की जाली।
मोनू ने बताया कि जब सामान चैक किया तो घर से 10 तोला सोने के जेवर, 20 हज़ार रुपए कैश गायब मिला। उसने बताया कि चोरी हुए जेवर में 4 (4 तोले ) सोने के कडे, (3 तोले ) सोने की बालिया, 2.(1 तोले ) सोने की अगुठी, (0.5 ग्राम ) गले का लोकेट, 1. (1.5 ग्राम ) सोने की चेन थी। चोर घर में घुसकर चोरी करके फरार हो गए।
मोनू ने घर में चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। मोनू की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।
[ad_2]
Source link