[ad_1]
हांसी में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद।
हरियाणा के हिसार जिला के हांसी जिला पुलिस द्वारा आज आजादी के 78वें अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर हांसी के सड़कों पर बाइक व गाड़ी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन हांसी से शुरू
.
प्रत्येक देशवासी को जुड़ना चाहिए
हांसी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान एक जन-आंदोलन है और प्रत्येक देशवासी को इससे जुड़ना चाहिए। हर व्यक्ति के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी घरों की छतों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को इसमें भाग लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के हर घर पर तिरंगे झंडे के एक साथ नजर आने से राष्ट्रीय एकता के साथ-साथ सामाजिक सद्भभावना और अधिक मजबूत होगी।
राष्ट्र के प्रति एक नया जोश आया नजर
इस अभियान में विशेषकर युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो, ताकि समाज में राष्ट्र के प्रति एक नया जोश नजर आया। इस मौके पर प्रबन्धक थाना नारनौंद इंस्पेक्टर चन्द्रभान, प्रबन्धक थाना बास इंस्पेक्टर पवित्र, प्रबन्धक महिला थाना इंस्पेक्टर सुनीता, प्रबन्धक शहर हांसी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह, प्रबन्धक थाना यातायात इंस्पेक्टर हरि राम, इंचार्ज सभी चौकी पुलिस जिला हांसी व विभिन्न थाना, चौकियों व यातायात जोन में तैनात पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।
तिरंगा यात्रा में भाग लेते हुए एसपी मकसूद अहमद व अन्य।
[ad_2]
Source link