[ad_1]
Last Updated:
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने दिलीप जोशी और असित मोदी पर नए आरोप लगाए हैं. इससे पहले उन्होंने दोनों पर यौन उत्पीड़न और फीस रोकने का आरोप लगाया था.

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने फिल्मीग्यान से बात करते हुए दावा किया, “हांगकांग में बहुत गंदी लड़ाई हुई थी. पूरे पब्लिक के बीच में जम के चिल्ला-चिल्ला के लड़ाई हुई थी. दिलीप जी ने असित जी के कॉलर पकड़ ली थी. बहुत गरमा-गर्मी हो गई थी. एक समय तो एक्सट्रीम हो गया था. मतलब सब परेशान हो गए थे कि भाई तुम प्रोड्यूसर हो, तुम बार-बार क्या जाते? तो दिलीप जी और असित जी की इसी चीज पर बहस हो गई थी.”
View this post on Instagram
[ad_2]
‘हांगकांग में बहुत गंदी…’, जेनिफर मिस्त्री ने दिलीप जोशी-असित मोदी पर लगाए नए आरोप, पकड़ा था एक-दूसरे का कॉलर