[ad_1]
Last Updated:
पहली बार या बार-बार हवाई सफर कर रहे हों, कुछ नियम जानना जरूरी है. एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच होती है और छोटी-सी गलती भी परेशानी बढ़ा सकती है. इसलिए पहले से जान लें कि किन चीजों को ले जाना मना है, ताकि आपका समय बचे और यात्रा बिना तनाव के पूरी हो .
हवाई सफर पहली बार हो या कई बार किया हो कुछ सचेत रहना जरूरी है. एयरपोर्ट पर सख्त जांच होती है और छोटी-सी गलती भी परेशानी बढ़ा सकती है. इसलिए सफर से पहले ये जान लेना बेहतर है कि किन चीजों को साथ ले जाने की अनुमति नहीं मिलती. इससे आपका समय भी बचेगा और यात्रा बिना तनाव के पूरी हो पाएगी.

सफर करते समय बैग में कोई ऐसी वस्तु नहीं रखनी चाहिए, जिससे किसी को चोट पहुंच सकती हो. छोटे चाकू, धारदार औज़ार, या कैंची जैसी चीजें सुरक्षा जांच में तुरंत पकड़ में आ जाती हैं. इन्हें खतरा मानकर रोक दिया जाता है. इसलिए, सफर पर निकलने से पहले बैग चेक कर लें, ताकि ऐसी कोई चीज गलती से भी न रह जाए.

देशों के बीच यात्रा के दौरान हथियार जैसी चीजें बिल्कुल प्रतिबंधित होती हैं. चाहे वह छोटे आकार का हथियार हो या कोई गोला-बारूद इन पर सख्त नियम लागू होते हैं. अगर ये सामान जांच में मिल जाए तो यात्री बड़ी मुसीबत में पड़ सकता है. इसलिए ऐसे सामान कभी भी सफर के दौरान साथ न रखें.
Add News18 as
Preferred Source on Google

आजकल लोग फोन चार्ज रखने के लिए साथ में पावर बैंक रखते हैं लेकिन इन पर भी सीमा तय होती है. कम क्षमता वाले पावर बैंक तो साथ रखे जा सकते हैं पर ज्यादा पावर वाले उपकरणों की अनुमति नहीं होती. इसलिए सफर से पहले यह जरूर जांच लें कि आपका पावर बैंक नियमों के अनुसार है या नहीं.

कुछ पाउडर और रसायन ऐसे होते हैं जिन्हें सुरक्षा के लिहाज से खतरा माना जाता है. कोई तेज़ असर वाला पाउडर, तेज़ गंध वाला केमिकल या ऐसा कोई पदार्थ जो जलन पैदा करे इन्हें साथ ले जाने पर रोक होती है. खाने में भी ज्यादा तेल वाली चीजें कई बार रोकी जाती हैं इसलिए इन्हें ले जाते समय सावधानी जरूरी है.

अगर कोई यात्री बहुत अधिक जेवर या नोट लेकर यात्रा कर रहा है तो सुरक्षा जांच में उससे सवाल पूछे जा सकते हैं. विदेश जाते समय राशि की एक तय सीमा होती है. नियमों से ज्यादा सामान मिलने पर कस्टम विभाग रोक सकता है. इसलिए इतने कीमती सामान के साथ यात्रा करने से पहले नियम अच्छी तरह समझ लें.

हवाई सफर में इलेक्ट्रॉनिक चीजों की भी जांच होती है. लैपटॉप, कैमरा या दूसरे गैजेट्स चलते हुए नहीं होने चाहिए. साथ ही बहुत ज्यादा संख्या में गैजेट्स ले जाना भी परेशानी खड़ी कर सकता है. कुछ देशों में खास जानवरों से जुड़े उत्पाद भी लाने-ले जाने पर रोक होती है इसलिए ऐसे सामान बिल्कुल साथ न रखें.
[ad_2]


