{“_id”:”67b808cf2a0ebda5630401e9″,”slug”:”threatened-by-firing-in-air-fire-walk-in-jungle-for-2-days-youth-reached-home-after-deported-narrated-incident-2025-02-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हवाई फायर कर धमकाया: खाने को दिया बीफ, 2 दिन पैदल जंगल में चलाया; डिपोर्ट होकर घर पहुंचे युवक ने सुनाई दास्तान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
गगनदीप – फोटो : संवाद
विस्तार
भूलकर भी डोंकी के जरिये विदेश ना जाएं युवा बल्कि अपने देश में रहकर काम करें और यदि विदेश जाना है तो कानूनी तरीके से जाएं। मैंने डोंकी का जान जोखिम में डालने वाला रास्ता देखा है। यह कहना है कि अमेरिका से अपने से डिपोर्ट होकर घर पहुंचे उगाला के गगनदीप का।
Trending Videos
गगनदीप ने भावुक मन और नम आखों से अपने साथ बीती दास्तान सुनाई। उसने बताया कि रास्ते में डोंकरों ने उससे बुरा बर्ताव किया। उसे हवाई फायर कर धमकाने, खाने में बीफ देने, दो दिन पैदल जंगल में चलाने जैसी कई यातनाओं से गुजरना पड़ा। इसके बाद अमेरिका में कैंप में भी उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया। गगनदीप ने बताया कि अप्रैल 2023 में करनाल निवासी रोकी सिंह से इंस्टाग्राम के जरिये बात हुई तो विदेश भेजने का काम करता है। रोकी सिंह ने उसे कहा कि वह उसे अमेरिका भेज देगा।
इसके लिए उसने 17 लाख रुपए में सौदा तय किया। उसने बताया कि वह इससे पहले भी कई युवाओं को अमेरिका में भेजकर उन्हें सैटल करवा चुका है। गगनदीप उसकी बातों में आ गया और अपने कागजात एंव 17 लाख रुपए दे दिए। रोकी सिंह ने उसे कहा कि वह उसे स्टडी वीजा पर पहले इंग्लैंड भेजेगा इसके बाद उसे वहां से अमेरिका भेज देगा।