[ad_1]
<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ समय से देश और दुनिया में हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी है. अब पहले से ज्यादा लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं. हवाई यात्रा आम सफर के मुकाबले काफी अलग है. इस दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. इसके चलते कई इलेक्ट्रिक सामानों पर प्रतिबंध होता है और यात्री उन चीजों के साथ सफर नहीं कर सकते. आज हम उन इलेक्ट्रिक आइटम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हवाई सफर के दौरान साथ नहीं रखा जा सकता.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों होता है कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर प्रतिबंध?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हवाई सफर के दौरान सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती है. इसे देखते हुए ही कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की मनाही होती है. दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स इलेक्ट्रॉमैग्नेटिक सिग्नल छोड़ते हैं, जो विमान के नेविगेशन या कम्यूनिकेशन सिस्टम में घुसपैठ कर सकते हैं. इससे विमान और यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. अगर कोई इन्हें विमान में ले जाता है तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन आइटम्स पर होता है प्रतिबंध</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ई-सिगरेट-</strong> विमान में ई-सिगरेट ले जाने पर मनाही होती है. इससे दूसरे यात्रियों को परेशानी हो सकती है और आग लगने का भी खतरा बना रहता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग गैलेक्सी नोट 7-</strong> इन फोन में आग लगने की इतनी घटनाएं सामने आई थीं कि इसे विमान में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हाई-पावर्ड लेजर प्वाइंटर्स-</strong> ऐसे प्वाइंटर्स को हवाई यात्रा के दौरान साथ नहीं रखा जा सका. इनसे पायलट का ध्यान भंग होने का खतरा रहता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्पेयर लिथियम बैटरी-</strong> अधिक कैपेसिटी वाली लिथियम बैटरी को हवाई जहाज से नहीं ले जाया जा सकता. इनसे भी आग लगने का खतरा रहता है. इसी बैटरी की वजह से हॉवरबोर्ड आदि सामानों पर भी प्रतिबंध रहता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पोर्टेबल चार्जर-</strong> कई एयरलाइन कंपनियों के विमानों में पोर्टेबल चार्जर भी बैन है. इसका कारण भी लिथियम बैटरी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टन या टेजर गन-</strong> ये करंट से चलने वाले सेल्फ-डिफेंस हथियार होते हैं. एयरलाइन कंपनियां इन्हें हथियार के तौर पर देखती हैं और इनसे चालकदल और यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्या Android और iPhone यूजर्स से अलग-अलग किराया वसूलती है Uber? कंपनी ने बता दिया सच" href="https://www.abplive.com/technology/does-uber-charge-android-and-iphone-users-differently-here-is-truth-revealed-by-company-2849372" target="_self">क्या Android और iPhone यूजर्स से अलग-अलग किराया वसूलती है Uber? कंपनी ने बता दिया सच</a></strong></p>
[ad_2]
हवाई जहाज में साथ ले गए ये 6 Gadgets तो होगी भारी मुसीबत, खानी पड़ सकती है जेल की हवा!
in Tech