हवन से वातावरण और अंतरात्मा दोनों की शुद्धि : मुक्तानंद Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल

Updated Wed, 21 Jan 2026 03:05 AM IST




करनाल। श्री गीता मंदिर सेक्टर-13 के 20वें स्थापना दिवस पर मंगलवार सुबह हवन का आयोजन हुआ। हवन में स्वामी मुक्तानंद महाराज, न्यायाधीश डॉ. नीलिमा शांगला, प्रधान कैलाश गुप्ता और अन्य श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की। स्वामी मुक्तनानंद महाराज ने कहा कि सभी को हवन में बैठकर आहुतियां डालनी चाहिए, इससे प्रभु की अपार कृपा होती है। हवन वातावरण और अंतरात्मा दोनों की शुद्धि करता है। न्यायाधीश डॉ. नीलिमा शांगला ने कहा कि कलियुग में ज्ञान और भक्ति से ही मोक्ष की प्राप्ति संभव है। हमें रोजाना गोवंश की सेवा करनी चाहिए। सभा के प्रधान कैलाश सिंह गुप्ता ने कहा कि 23 जनवरी बसंत पंचमी के दिन हवन की पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन होगा। संवाद

Trending Videos

[ad_2]
हवन से वातावरण और अंतरात्मा दोनों की शुद्धि : मुक्तानंद