in

हल्द्वानी में इस दिन भिड़ने जा रहे हैं WWE के 20 पहलवान, द ग्रेट खली भी लड़ेंगे फाइट Latest Entertainment News

हल्द्वानी में इस दिन भिड़ने जा रहे हैं WWE के 20 पहलवान, द ग्रेट खली भी लड़ेंगे फाइट Latest Entertainment News

[ad_1]

रिपोर्ट- दीक्षा बिष्ट

हल्द्वानी: टीवी में तो रेसलिंग आपने देखी होगी और नहीं देखे हैं तो अभी आपको हकीकत में देखने का मौका भी मिल सकता है. उत्तराखंड में लाइव रेसलिंग शो भी होते रहे हैं और अब उसी तर्ज पर एक बार और हल्द्वानी में रेसलिंग का मुकाबला होने जा रहा है. डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर 14 सितंबर को एक बार फिर हल्द्वानी में डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीबेट चैंपियन रह चुके द ग्रेट खली रिंग में नजर आएंगे. आठ साल बाद हल्द्वानी में द ग्रेट खली का यह दूसरा शो होगा. जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई के पंजीकृत 20 रेसलर भी रिंग में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं.

आयोजक पीयूष सांगा और रेसलर विजय सिंह राणा ने बताया कि एमबी इंटर कॉलेज मैदान में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर पूरा रेसलिंग इवेंट आयोजित होने जा रहा है. यह रहेगा मुख्य आकर्षणआयोजकर्ता ने बताया कि एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित होने वाले इस शो के लिए 4 फीट ऊंचा रिंग और 6 फीट ऊंचा रैंप तैयार किया जाएगा. WWE की तर्ज पर यहां म्यूजिक, लाइटिंग और आतिशबाजी के साथ-साथ कुर्सी, टेबल और ड्रम का प्रयोग भी होगा. इवेंट के लिए आनलाइन व आफलाइन बुकिंग शुरू हो गई है.

इस इवेंट में मुख्य आकर्षण वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, रसलमेनिया, टैग टीम चैंपियनशिप, नेशनल हैवीवेट चैंपियनशिप और ब्लड मैच होंगे. रेसलिंग की दुनिया के प्रमुख रेसलर इस शो में भाग लेंगे.

महिला रेसलर भी दिखाएंगी अपना जलवा
UKWE के रेसलिंग शो में इस बार महिला रेसलर भी अपना जलवा दिखाएंगी. अनुमान है कि इस इवेंट में पांच से छह महिला रेसलर शामिल होंगी. सीडब्ल्यूई नाइट ऑफ़ वारियर्स के लिए यूके डब्ल्यूई की 150 से अधिक लोगों की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है. विजय सिंह राणा ने बताया कि पहली बार यूकेडब्ल्यूई इस इवेंट का आयोजन कर रहा है और विजय सिंह राणा ने द ग्रेट खली की एकेडमी से ट्रेनिंग ली है. इवेंट में टिकट सिस्टम के माध्यम से एंट्री की जाएगी और कार्यक्रम का शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक होगा.

कैसे करें टिकट बुक
पीयूष सांगा ने बताया कि टिकट आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से बुक की जा सकती है. टिकट पांच सौ से लेकर दो हजार तक के है. आफलाइन टिकट खरीदने के लिए एमबीपीजी कॉलेज, वॉकवे माल, सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर कैनोपी लगाई गई है. वहीं आनलाइन टिकट बुकिंग इस वेबसाइट से की जा सकती है.

Tags: Local18

[ad_2]
हल्द्वानी में इस दिन भिड़ने जा रहे हैं WWE के 20 पहलवान, द ग्रेट खली भी लड़ेंगे फाइट

चार कलर में लॉन्च हो सकता है Galaxy S24 FE, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

चार कलर में लॉन्च हो सकता है Galaxy S24 FE, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

आपका हार्ट कितना हेल्दी है? बिना मशीन घर पर इस तरह लगाएं पता Health Updates

आपका हार्ट कितना हेल्दी है? बिना मशीन घर पर इस तरह लगाएं पता Health Updates