in

हल्दीराम ने IHC और अल्फा वेव को 6% हिस्सेदारी बेची: ₹85 हजार करोड़ की वैल्यूएशन पर हुई डील; टेमासेक भी खरीद चुका 10% स्टेक Business News & Hub

हल्दीराम ने IHC और अल्फा वेव को 6% हिस्सेदारी बेची:  ₹85 हजार करोड़ की वैल्यूएशन पर हुई डील; टेमासेक भी खरीद चुका 10% स्टेक Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हल्दीराम ने स्नैक्स डिवीजन में अबू धाबी बेस्ड इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) और न्यूयॉर्क की अल्फा वेव ग्लोबल को 6% हिस्सेदारी बेची है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हल्दीराम ने इस स्टेक को 10 बिलियन डॉलर (करीब 85.57 हजार करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर बेचा है। हालांकि, कंपनी ने डील पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

इससे पहले 30 मार्च को सिंगापुर की सॉवरेन इन्वेस्टमेंट फर्म टेमासेक ने हल्दीराम के स्नैक्स डिवीजन में 10% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया था। यह डील 1 बिलियन डॉलर (करीब 8,555 करोड़ रुपए) में हुई थी। हल्दीराम ने बताया कि टेमासेक ने कंपनी के मौजूदा शेयर होल्डर्स के 10% हिस्सेदारी को खरीदा है।

ब्लैकस्टोन भी 20% हिस्सेदारी खरीदने का ऑफर दे चुका

दोनों पक्ष कई महीनों से इस डील के लिए बातचीत कर रहे थे। अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी (PE) ब्लैकस्टोन ने भी हल्दीराम में 20% हिस्सेदारी के लिए ऑफर दिया था, लेकिन ये ऑफर कम वैल्यूएशन पर था। इसलिए हल्दीराम ने यह डील टेमासेक के साथ फाइनल की।

यह सेल भारत के फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) क्षेत्र में हाल के सबसे बड़े लेन-देन में से एक है। बैंकर्स का कहना है कि हल्दीराम के प्रमोटर अगले साल के भीतर इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने पर विचार कर रहे हैं।

तीन फैमिली एनटीटी हल्दीराम ब्रांड ऑपरेट करती है

भारत में हल्दीराम ब्रांड का संचालन दिल्ली, नागपुर और कोलकाता में स्थित तीन अलग-अलग फैमिली एनटीटी द्वारा किया जाता है। हालांकि, दिल्ली और नागपुर फैमिली ने अपने FMCG बिजनेस हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल को एक सिंगल एनटीटी, हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में मर्ज कर दिया है।

हल्दीराम के स्नैक्स सिंगापुर और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में भी बेचे जाते हैं। इसकी शुरुआत 1937 में एक छोटी सी दुकान से हुई थी।

हल्दीराम के स्नैक्स सिंगापुर और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में भी बेचे जाते हैं। इसकी शुरुआत 1937 में एक छोटी सी दुकान से हुई थी।

हल्दीराम रेस्टोरेंट की एक चेन भी ऑपरेट करता है

पैकेज्ड स्नैक्स के अलावा, हल्दीराम रेस्टोरेंट की एक चेन भी ऑपरेट करता है। कंपनी 500 प्रकार के स्नैक्स, नमकीन, मिठाइयां, रेडी टू ईट और प्री-मिक्स्ड फूड आइटम्स बेचती है। हल्दीराम ने वित्त वर्ष 24 में 12,800 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया था।

स्नैक मार्केट 13% हिस्सेदारी, 1937 में हुई थी शुरुआत

यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल के अनुसार, भारत के 6.2 अरब डॉलर के स्नैक मार्केट में हल्दीराम की लगभग 13% हिस्सेदारी है। इसके स्नैक्स सिंगापुर और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में भी बेचे जाते हैं। कंपनी के पास लगभग 150 रेस्तरां हैं। इसकी शुरुआत 1937 में एक दुकान से हुई थी।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हल्दीराम ने IHC और अल्फा वेव को 6% हिस्सेदारी बेची: ₹85 हजार करोड़ की वैल्यूएशन पर हुई डील; टेमासेक भी खरीद चुका 10% स्टेक

Free Fire MAX के लेटेस्ट Redeem Codes, फ्री में मिल रहे Diamonds, Emotes – India TV Hindi Today Tech News

Free Fire MAX के लेटेस्ट Redeem Codes, फ्री में मिल रहे Diamonds, Emotes – India TV Hindi Today Tech News

हूतियों ने दिया अमेरिका को तगड़ा झटका, MQ9 Reaper ड्रोन मार गिराने का किया दावा – India TV Hindi Today World News

हूतियों ने दिया अमेरिका को तगड़ा झटका, MQ9 Reaper ड्रोन मार गिराने का किया दावा – India TV Hindi Today World News