हल्की बारिश में शहर में जलभराव : नागपाल Latest Haryana News

[ad_1]


Trending Videos



अंबाला। सरकार और सिस्टम पर सवालिया निशान लगाते हुए समाजसेवी पारुल नागपाल ने कहा कि शहर में जगह-जगह जलभराव है, वह हैरान हैं कि थोड़ी बारिश में ही सिटी तालाब का रूप धारण कर लेता है। उक्त जानकारी उन्होंने रविवार को एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों, सरकारी कार्यालयों, सेक्टरों के अंदर भी घरों में पानी भर गया है। इससे लोगों का आवागमन भी कठिन हो गया है। लोग सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहे हैं और इस पर राजनीति कर रहे हैं। अभी की सरकार हो या पहले की कांग्रेस सरकार के नेता, किसी ने भी अंबाला की इस समस्या पर कुछ नहीं किया। ये नेता जवाब दें कि अंबाला को डुबोने का जिम्मेदार कौन है। इसके साथ ही पारुल नागपाल ने बताया कि पिछले दिनों आयोजित तीज उत्सव में मौजूद महिलाओं ने उन्हें राजनीति में आने का आग्रह किया था। इसलिए उनके आग्रह और सिटी की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया है। यह उस सर्वे के आधार पर किया है, जिसमें 21 हजार 800 लोग शामिल हुए और उनमें से 79.1 फीसदी लोगों ने उन्हें राजनीति में आने के लिए कहा। नागपाल ने ऐलान किया कि वह जल्द ही जन जुड़ाव यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। इस यात्रा में वह हर काॅलोनी और गांव में जाकर लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे।

Trending Videos

[ad_2]

Source link