{“_id”:”67bf3af613b8fa9901058131″,”slug”:”i-will-leave-no-stone-unturned-for-the-development-of-the-constituency-kiran-chaudhary-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130532-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हलके के विकास के लिए नहीं छोडूंगी कोई कौर कसर : किरण चौधरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ग्रामीणों को संबोधित करती सांसद किरण चौधरी।
तोशाम। राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने कहा कि तोशाम हलके के विकास के लिए नहीं कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगी। राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने बुधवार को दिनोद, कुहाड़, बजीना, रिवासा व ढाणी माहू सहित अनेक गावों में जाकर जन समस्याएं सुनीं।
Trending Videos
उन्होंने गांव कोहाड़ में एक करोड़ रुपये से बने आधुनिक सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन और 10 लाख से बने आंबेडकर भवन का लोकार्पण भी किया। किरण चौधरी ने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनावों आदर्श आचार संहिता के हटते ही महिलाओं के खातों में ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली के जरिये टका टक धनराशि डाली जाएगी।
किरण चौधरी ने गांवों में रिटर्निंग वॉल, ढाणियों की बिजली के लिए व रास्तों के निर्माण के लिए, सभी वर्गों की चौपालों के निर्माण और नवीनीकरण, बिजली व्यवस्था के नवीनीकरण, पेयजल सप्लाई से जुड़ी योजनाओं, गंदे पानी की निकासी के लिए दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान एसडीएम डॉ. अशवीर नैन, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता राजीव बतरा, बीडीपीओ विनोद सांगवान, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी वैशाली, सीडीपीओ किरण उपस्थित रहे।
[ad_2]
हलके के विकास के लिए नहीं छोडूंगी कोई कौर कसर : किरण चौधरी