in

हर हफ्ते सिंचाई, दवा और खाद… मेहनत में कोई कमी नहीं पर बिजली ने बिगाड़ा खेल, अब किसान लगा रहा सरकार से गुहार Haryana News & Updates

हर हफ्ते सिंचाई, दवा और खाद… मेहनत में कोई कमी नहीं पर बिजली ने बिगाड़ा खेल, अब किसान लगा रहा सरकार से गुहार Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana News: ऊंचा गांव के किसान दयाल दास सैनी अब सुनपेड़ में 4 एकड़ ज़मीन पर ककड़ी और तोरी की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि खेती में मेहनत और खर्च दोनों ज्यादा है, लेकिन बिजली की भारी किल्लत से फसलें सूख …और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • किसान दयाल दास सैनी बिजली की कमी से परेशान हैं.
  • बिजली की कमी से ककड़ी और तोरी की फसलें सूख रही हैं.

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव के रहने वाले किसान दयाल दास सैनी इन दिनों सुनपेड़ गांव में खेती कर रहे हैं. पहले उनकी खेती ऊंचा गांव में थी, लेकिन वहां हुड्डा की जमीन अधिग्रहण में चली गई. इसके बाद उन्होंने सुनपेड़ गांव में 4 एकड़ जमीन ली, जहां वो अब सब्जियां उगा रहे हैं.

दयाल दास ने Local18 को बताया कि इस समय उनके खेत में ककड़ी और तोरी लगी हुई है. खेती से ही उनके परिवार का गुजारा होता है. ककड़ी की खेती आसान नहीं है. इसमें मेहनत भी बहुत है और खर्चा भी. सबसे पहले खेत की 5 बार जुताई करनी पड़ती है. एक एकड़ में करीब पौने किलो बीज लगता है. उन्होंने जो वैरायटी लगाई है वह फरुखनगर की है, जो अच्छी मानी जाती है.

उन्होंने बताया कि खेती में यूरिया डीएपी और देसी खाद का इस्तेमाल होता है. हर हफ्ते सिंचाई करनी पड़ती है.  एक बार सूखा पानी और एक बार खाद के साथ. इसके अलावा हर हफ्ते कीटनाशक दवाओं का स्प्रे भी जरूरी होता है. कीड़े लगने पर कोराजिन नाम की दवाई डालनी पड़ती है जो बहुत महंगी आती है और हर किसान इसे खरीद नहीं सकता.

#

उन्होंने कहा कि अगर फॉल्ट हो जाए तो कई कई दिन लाइट नहीं आती. इसी वजह से फसलें सूख रही हैं और नुकसान झेलना पड़ता है. किसान ने कहा कि मेहनत तो बहुत है लेकिन बिना बिजली के मेहनत का पूरा फल नहीं मिल रहा. सुनपेड़ गांव के किसान चाहते हैं कि सरकार उन्हें बिजली की समस्या से राहत दिलाए ताकि उनकी मेहनत बर्बाद न जाए और खेतों की हरियाली बनी रहे. क्योंकि खेती में मेहनत बहुत है.

homeharyana

हर हफ्ते सिंचाई, दवा और खाद… मेहनत में कोई कमी नहीं पर बिजली ने बिगाड़ा खेल

[ad_2]

3000 रुपए में एक साल के लिए फास्टैग:  निजी गाड़ियां 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगी, 5 सवाल-जवाब में जानें डिटेल्स Business News & Hub

3000 रुपए में एक साल के लिए फास्टैग: निजी गाड़ियां 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगी, 5 सवाल-जवाब में जानें डिटेल्स Business News & Hub

Hypersonic missiles Fattah-1 fired at Israel, says Iran Today World News

Hypersonic missiles Fattah-1 fired at Israel, says Iran Today World News