{“_id”:”678d57bd86d914fe7607da84″,”slug”:”make-every-person-aware-against-drugs-dsp-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-128791-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हर व्यक्ति को नशे के खिलाफ जागरूक करें : डीएसपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बैठक में सरपंचों को संबोधित करते डीएसपी लोहारु भारत भूषण।
भिवानी। रविवार को डीएसपी लोहारू भारत भूषण ने सरपंचों के साथ बैठक की। उन्होंने थाना जूई कला के अंतर्गत पड़ने वाले गांवों के सरपंच व व्यक्तियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। डीएसपी ने सभी सरपंचों से अपील की कि अपने गांव के हर व्यक्ति को नशे के खिलाफ जागरूक करें और इस मुहिम में भाग लें। ताकि नशे की दलदल में फंसे लोगों को बचाया जा सके।
Trending Videos
इस अवसर पर थाना जूई कलां प्रबंधक भी मौजूद रहे। बैठक में धुंध, कोहरा व सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाओं को रोकने को मद्देनजर डीएसपी द्वारा गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी द्वारा सरपंचों को गांव में आपसी सामाजिक भाईचारा एवं शांति बनाए रखने के साथ-साथ गांवों में चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक गांव में ठीकरी पहरा लगाने की हिदायत दी गई।
उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर घर से दूर सोते हैं, ऐसे स्थानों पर चोरी की आशंका अधिक रहती है। बैठक में ग्रामीणों से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया। उन्होंने सरपंचों और मौजिज ग्रामीणों को प्रत्येक गांव में ठीकरी पहरा लगाने के संबंध में दिए गए। बैठक में डीएसपी ने थाना प्रबंधकों को अपने-2 एरिया के सभी गांव के सरपंचों व मौजिज लोगों से लगातार संपर्क बनाये रखने व ठीकरी पहरा लगवाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर सूरत सिंह पहलवान, रमेश बुल्ला जूई खुर्द, रमेश पूर्व सरपंच जूई खुर्द, संदीप सरपंच प्रतिनिधि गोलागढ़, अवन सरपंच जूई बिचली व कैलाश सरपंच हेतमपुरा मौजूद रहे।
[ad_2]
हर व्यक्ति को नशे के खिलाफ जागरूक करें : डीएसपी